परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 10 8 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ छत्रपति नगर इंदौर में
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
5 मई सोमवार 2025 छत्रपति कॉलोनी के दिगंबर जैन मंदिर इंदौर में आज प्रातः काल मुनि श्री के मुखारविंद से शांति धारा संपन्न हुई
मुनि श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा है कि कभी चातुर्मास, पंचकल्याणक, विधान यदि नहीं कर सको तो कोई बात नहीं परंतु किसी का विरोध मत करना यदि अपना कल्याण चाहते हो तो धर्म के कार्य में सहयोग करना सबसे बड़ा पुण्य कर्म होता है किसी भी धर्म कार्य में अपने मुंह से कभी विरोध मत करना विरोध करने पर अपने पाप कर्मों का उदय आने पर यह जीव
बहुत घबराता है बहुत चिल्लाता है बहुत परेशान रहता है क्योंकि कर्मो का उदय उसे भोगना ही पड़ता है
,आज दिनांक 5 मई 2025 को मुनि श्री के आहार डॉक्टर जिनेंद्र जैन छत्रपति नगर इंदौर वालों के घर पर हुए दोपहर में साड़ी 3,30: बजे से रयणसार ग्रंथराज पर स्वाध्याय होगा एवं शाम को 6:30 बजे से शंका समाधान किया जाएगा,
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान