पंचास्तिकाय पर वाचना सम्पन्न

0
97
उज्जैन। ऋषिनगर,उज्जैन में चातुर्मासरत परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज -मुनि श्री प्रणतसागर जी  के मंगल सान्निध्य में पंचास्तिकाय ग्रंथ पर त्रिदिवसीय वाचना हुई जिसमें ब्र. साकेत भैया जी, डॉ श्रेयांस कुमार जी जैन बड़ौत, पंडित विनोद कुमार जैन रजवांस, डॉ पंकज जैन इंदौर , डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर विद्वान शामिल हुए।
वाचना का शुभारंभ मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन, मंगल कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ।
इस मौके पर वाचना में शामिल विद्वानों को ऋषिनगर उज्जैन जैन समाज व चातुर्मास समिति ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि पूज्यवर आचार्य श्री कुन्दकुन्द जी स्वामी की कृति पंचास्तिकाय ग्रंथ पर आधारित परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज की प्रवचन  कृति पर प्रकाशन से पूर्व वाचना की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here