गुवाहाटी : मालीगांव स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर में नवरात्री पूजन का आयोजन विभिन्न कार्यक्रर्मो के साथ किया जा रहा है। आज माता की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह काला व सिर के बाल बिखरे हुए होते हैं। माता के गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला व तीन नेत्र होते है। यह तीनों नेत्र ब्रह्मांड के सदृश गोल होते है।इस अवसर पर आज (शनिवार) को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (मालीगावं) मे पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में जिनेंद्र भगवान की पूजन के पश्चात माता का विधान कराने का सौभाग्य पवन कुमार- ममता देवी कासलीवाल परिवार (खतखती) को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात माता का अभिषेक शांतिधारा, जाप, माता का सिंगार आदि के पश्चात माता की सामूहिक गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय महिला गायक कलाकार सुमन कासलीवाल,शशी भुज, समता जैन आदि ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर चैनरूप बगडा़, शारदा बगडा़, आकाश बगडा़, सोनाक्षी बगडा़, रेखा जैन, नीलम सबलावत, कनक जैन, सरिता जैन, सुनील कुमार सेठी, देवेंद्र बाकलीवाल, भरत बड़जात्या, विनीत- बिनु जैन, सुनील पहाड़िया, रिभा जैन, कविता जैन(नलबाड़ी),ममता जैन(दिमापुर), सुरेंद्र- सुनीता सेठी आदि लोगों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन माता की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्याजन किया। यह जानकारी मंदिर के प्रमुख चैनरूप आकाश कुमार बगडा़ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha