संजय जैन संवाददाता
मदनगंज किशनगढ़।
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में मयूरा सिटी स्थित श्री पदम प्रभु जिनालय का प्रथम स्थापना दिवस 22 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका ज्योतिमति माताजी के सानिध्य में श्री पदम प्रभु जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर गुरुवार को प्रातः मूलनायक भगवान पदम प्रभु का पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। श्रीजी के अभिषेक करने का सौभाग्य विमल कुमार, महेंद्र कुमार, समर्थ कुमार पाटनी परिवार को मिला। श्री पदम प्रभु जिनालय प्रभारी मुकेश पाटनी ने बताया कि शांतिधारा के पश्चात श्री पदम प्रभु मंडल विधान पूजन का आयोजन किया गया। पंडित अनूप शास्त्री के निर्देशन में अनेक श्रावक श्रविकाओं ने भक्ति भाव से पूजन करते हुए अर्घ्य समर्पित किए। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बुधवार शाम को श्री वीर संगीत मंडल द्वारा संगीतमय णमोकार मंत्र का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के सदस्यों ने भगवान जिनेंद्र देव की महिमा का गुणगान भजनों के माध्यम से करते हुए माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद पाटनी, श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, सुभाष बड़जात्या, दिलीप कासलीवाल, राजेश पांड्या, चेतन प्रकाश पांड्या, सुरेश बगड़ा, निर्मल पांड्या, सुमित पहाड़िया, अनिल सोगानी, अभिषेक छाबड़ा, कैलाश पाटनी, मुकेश पाटनी, पिंटू पाटनी, मांगी लाल झांझरी, प्रकाश गोधा, विजय कुमार कासलीवाल, अनिल गंगवाल, अनिल पाटनी, सुनील बड़जात्या, उषा पाटनी, राजेश पाटनी, कल्पना पाटनी, रजनी बड़जात्या, रीना बज, नीरु सेठी, विमल पापल्या, कमल रांवका, रोहित बाकलीवाल, मुकेश काला, संजय पांड्या सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो