नौगामा में आर्यिका पवित्रमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में भव्य निर्वाण महोत्सव मेला का आयोजन

0
10

फागी संवाददाता /बांसवाड़ा

नौगामा नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुखोदय तीर्थ नसियाजी में भव्य निर्वाण मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः आदिनाथ मंदिर समवशरण मंदिर जी में अभिषेक एवं महाशांती धारा के बाद बैंड बाजो के साथ श्रीजी को पालकी में विराजमान कर विशाल जन समूह के साथ सुखोदय तीर्थ लाया गया जहां पर श्री जी को गंनगोटी में विराजमान कर अभिषेक किया गया कार्यक्रम में ब्रह्मचारी विजय भैया, पंडित रमेश चंद्र गांधी, वीणा दीदी, प्रियंका दीदी के दिशा निर्देशन मेंमंगलाचरण के पश्चात ध्वजारोहण की क्रियाएं की गई ध्वजारोहण करने का प्रथम सौभाग्य गांधी मयूर अजीत कुमार को प्राप्त हुआ उसके पश्चात माताजी का आगमन हुआ माता जी की सानिध्य में सम्मेद शिखर विधान की पूजन की गई पूजन के पश्चात विधान पर 62 अर्घ्य अर्पित कर इस अंतराल में सुखोदय मैं स्थित 24 टोंक पर नवीन रजत मय धर्म ध्वजा चढ़ाई गई एवं मानस्तंभ, एवं भगवान महावीर की प्रतिमा, मुख्य मंदिर, सहित सात गुफाओं में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया, लाडू चढ़ाने का प्रथम सौभाग्य विरोदय कमेटी के अध्यक्ष पिंडारमिया मोहनलाल छगनलाल को प्राप्त हुआ ,इस पावन अवसर पर वात्सल्य भोज के प्रदाता श्रीमान कवि उत्सव जी गांधी परिवार रहे। विधान के अंतराल के बीच आगामी दिनों में होने वाले सर्वतो भद्र विधान की बोलियां लगाई गई जिसमें चक्रवर्ती, सोधर्म इंद्र, भरत – बाहुबली, कुबेर इंद्र, ईशान इंद्र, अष्ट कुमारिया, लोकांतिक देव आदि की बोलिया विभिन्न वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ गायक राजेश जैन और पार्टी के भजनों के साथ बोलिया की गई ज्ञात रहे की दिनांक 9 नवंबर से 19 नवंबर तक सर्वतोभद्र विधान नोगामा नगर में आयोजित किया जा रहा है एवं दिनांक 18 नवंबर को भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर बागीदौरा प्रधान विजय भैया, पंडित रमेश चंद्र गांधी, संयम शास्त्री, समाजसेवी महिपाल दोसी ,वीरोदय कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल जैन, छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष निलेश जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी, नरेश जैन ,सुभाष नानावटी, डॉ अजीत गांधी, सुरेश चंद्र गांधी सहित सभी आगंतुक अतिथियों को तिलक लगाकर, माला, दुपट्टा ,पहनाकर पगड़ी पहनाकर भव्य सम्मान किया। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here