निवाई में अयोध्या से प्रवर्तित तीर्थ प्रभावना रथ की भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजा के साथ निकाली

0
54

निवाई जैन समाज ने की आगवानी

फागी संवाददाता

निवाई। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में अयोध्या जैन तीर्थ प्रभावना रथ का 7 फरवरी2024 बुधवार को निवाई आगमन पर बेंड बाजों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा नसियां जैन मंदिर पर सभा आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला व राकेश संगी ने बताया कि भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ निवाई के नसियां जैन मंदिर पहुंचने पर समाज बंधुओ ने प्रभावना रथ की पूजा अर्चना की। प्रभावना रथ कार्यक्रम में सोधर्म इंद्र महावीर प्रसाद, हितेश कुमार ,मयंक कुमार छाबड़ा एवं धनपति कुबेर ताराचंद, रितिक कुमार गोयल ने एवं आदिनाथ भगवान की महाआरती महावीर प्रसाद, विक्रम कुमार पराना ने की। इसके बाद मुख्य रूप से भगवान ऋषभदेव का पालना विष्णु कुमार, राहुल कुमार बोहरा ने पालना झुलाकर पूजा अर्चना की। सुनील भानजा व त्रिलोक रजवास ने बताया कि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ में पांच प्रतिमाएं विराजमान थी सुसज्जित रथ के चारों ओर स्वर्णमयी कलात्मक जिन प्रतिमाएं अलंकृत थी। इसके बाद प्रभावना तीर्थ रथ नसियां जैन मंदिर से गाजा बाजा के साथ रवाना होकर टोंक रोड अहिंसा सर्किल भगवान महावीर मार्ग होता हुआ अग्रवाल जैन मंदिर पहुंचा जहां जैन श्रद्धालुओं ने भव्य अगवानी की इसके बाद प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन शास्त्री अयोध्या ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान आदिनाथ का जन्म करोड़ों वर्ष पूर्व अयोध्या नगरी में हुआ था जिसमें भरत बाहुबली सहित 101 पुत्रों पुत्रियों का जन्म भी अयोध्या में हुआ था इस कारण अयोध्या में ऋषभदेव तीर्थंकर का इतिहास एवं मंदिर निर्माण को विशाल स्तर पर करवाया जा रहा है। अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ सम्पूर्ण राज्य में संयोजक उदयभान जैन, दिलीप जैन जयपुर एवं प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन शास्त्री अयोध्या प्रभावना एवं प्रचार प्रसार करते हुए व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर प्रभावना तीर्थ रथ सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर प्रभावना कर रहा है। इस अवसर पर जैन समाज कार्याध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल ,मंत्री महावीर प्रसाद पराणा बड़ा जैन मंदिर अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री महेन्द्र चंवरिया, मनोज पाटनी ,पवन बोहरा ,त्रिलोक रजवास ,राकेश संगी, सुनील भाणजा ,राजेन्द्र सेदरिया, सुनील चेनपुरा, कमल सोगानी ,महेन्द्र सुनारा, नेहरू बड़ागांव ,पदमचंद टोंग्या, शशी सोगानी ,सुमन जैन यामिनी छाबड़ा, मेना पराणा ,प्रियंका पराणा, वर्षा छाबड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here