नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
कैम्प में जांचा लगभग 175 मरीजों का स्वास्थ्य
यमुनानगर, 1 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक यमुना विहार कालोनी के सभागार में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लीनिक संस्थापक देवराज विनायक ने की तथा संचालन डा. विजय दहिया ने किया। इस अवसर पर जिला विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा समाजसेवी पवन प्रताप यादव व समाज सेविका विजय बब्बर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अजय राणा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अगम दीप सिंह व बाल रोग विशेषज्ञ डा. विजय दहिया ने शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा मरीजों को आवश्यकता के अनुसार दवाइयां निशुल्क दी गई व लैब टैस्ट भी निशुल्क किये गये। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर हर व्यक्ति की चाह होती है किन्तु इलाज के खर्च से डरते हुये बहुत से लोग अपना इलाज समय पर नहीं कराते है और अपनी बीमारी को बढ़ा लेते है। इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजनों से बहुत से लोगों को लाभ पहुंचता है और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना होता है, जिससे की स्वस्थ्य समाज की स्थापना हो सके। डा. विजय दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान के द्वारा जरुरमंदों व वरिष्ठ नागरिकों सहायता प्रदान करने के लिये निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आंखों की जांच के लिये हर महीने की पहली तारीख को कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अजय राणा मरीजों की जांच करेंगे, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हर महीने की 20 तारीख को किया जाएगा और इस शिविर में भी मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान द्वारा बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विजय दहिया प्रतिदिन क्लीनिक में उपस्थित रहेंगे और किफायती दरों पर मरीजों की जांच करेंगे तथा दवाइयां फ्री दी जायेगीं, तथा महिला रोग विशेषज्ञ डा. संतोष जैन प्रति सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को अपनी सेवाएं देगीं और मरीजों की जांच करेगीं। उन्होंने आगे बताया कि शिविर के दौरान लगभग 175 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और चश्में व दवाइयां फ्री दी गई। इस अवसर पर हरीश कुमार, रमेश गोयल, गुलशन नंदा, सुरेन्द्र आनंद, ओम प्रकाश, विद्यासागर विनायक, बी. के. मेहता, ममता सैन, दिव्य सिंघला, मोनिका अग्रवाल, रितु विनायक आदि ने सहयोग दिया।
फोटो नं. 1 एच.
संबोधित करते मुख्य अतिथि…………..(डा. आर. के. जैन)
चैरिटेबल ग्रुप के द्वारा हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जगाधरी कुष्ठ आश्रम में जरुरतमंदों को दिया भोजन
यमुनानगर, 1 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के तत्वाधान में जैन चैरिटेबल ग्रुप के द्वारा व अमन सोई व सांवरिया प्लाईवूड परिवार के सहयोग से जगाधरी कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत जैन ने की तथा संचालन राजीव सूद ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ णमोकार महामंत्र का उच्चारण कर किया गया। जितेन्द्र सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन चेरिटेबल ग्रुप द्वारा प्रभु की कृपा से अनेक प्रकार धार्मिक व सामाजिक कार्य किये जा रहे है, इसी श्रंखला में ग्रुप द्वारा हर रविवार को असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करने का निर्णय लिया है और इसी कड़ी में यह भोजन वितरण कार्यक्रम अमन सोई व सांवरिया प्लाईवूड परिवार के सहयोग से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के समाज सेवा कार्य किया जाना हर प्रकार से शुभ सिद्ध होता है, क्योंकि इस प्रकार से जरूरतमंद व्यक्ति तक अन्न का दाना पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर धर्म में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा को ही सबसे उच्च सेवा कहा गया है और समाज में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें दो वक्त रोटी भी नसीब नहीं हो पाती है, ऐसे में भोजन वितरण कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ जाता है। पुनीत गोल्डी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के लिये भोजन के रूप में सब्जी, रोटी व मिठाई की व्यवस्था की गई, जिसको लगभग 60 लोगों ने ग्रहण किया। उन्होंने समाज से आग्रह करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है और सभी समाजों के लोगों को इसमें सहयोग देना चाहिये तथा अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, बच्चों के जन्मदिन व अपनों की पुण्यतिथि आदि अवसरों पर सहयोग दें ताकि यह कार्य निरंतर चलाया जा सके। इस अवसर पर अश्वनी, मुकेश नागपाल, विनोद अरोड़ा, अमन भण्डारी, मोन्टी डांग, विकास जैन, पारस, शिवम, शुभम, यश, निपुण, रजत, के. के. जैन, नीरज जैन, सौरभ सैनी, अमित सुध आदि ने सहयोग दिया।
फोटो नं. 2 एच.
जरूरतमंदों को भोजन वितरित करते पदाधिकारी……………(जैन)