नैनवा मुनि श्री सविज्ञसागर जी महाराज का 49 वे दिन बाद महापारणा देखने बाहर के2500 मुनि भक्त उमड़े

0
12

नैनवा बन गया तपोभूमि
चातुर्मास कलश स्थापना के साथ ही मुनि श्री ने शुरू कर दी थी तप साधना
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
नैनवा 8 अक्टूबर मंगलवार 2024
शांति वीर धर्म स्थल पर महावीर जिनालय 20 पथ समाज द्वारा वर्षा योग कर रहे चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य जैन मुनि सविज्ञसागर जी सागर महाराज का महापारण
देखने के लिए सोमवार सुबह 8:00 बजे से ही बाहर की बसे जिभो टू व्हीलर का आवागमन शुरू हुआ 8:00 बजे तक जिनालय बाहर वाहन खड़े करने की जगह तक ना रही उन साधनों को जीनालय के पास ही नवल सागर तालाब पर खड़ी करवाना पड़ा
मुनि श्री का पारणा देखने के लिए एक झलक के लिए जैन बंधु उतावले हो रहे थे चारों तरफ सुनील युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष जैन मोदीका का द्वारा 60 युवाओं की टीम की कमाल संभाले हुए थे
युवाओं द्वारा मुनि के पडगाहन में हाथों में रस्सी लेकर मुनि से काफी दूर तक समाज बंधुओ को दूर रखकर व्यवस्था दी गई जो बहुत ही सराहनीय थी
शांति वीर धर्म स्थल से विधि विधान से 49वें दिन आहार के लिए निकले तो पूरे नगर लोगों महिलाओं ने मुनि को देखने जय जयकारों से नगर को गूंजायमान किया जैन साधु देख लो त्याग करना सीख लो हमारे भगवान आए हैं ऐसा पूरे नगर में दृश्य देखने को मिला
मुनि द्वारा संकल्प विधि लेकर नगर में 55 चौकों पर मुनि का पड़गान हुआ 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर मुनि के त्याग के प्रभावना को देखकर अजैन लोगों ने भी उनके रास्तों में जगह-जगह गुलाब के फूलों की वर्षा की
49 में दिन मुनि का महा पढ़ना देखने के लिए नैनवा सहित 4000 से अधिक लोग पारणा देखने उमड़े
् 4 से 5 किलोमीटर तक कड़ाके की धूप में मुनि ने विधि न मिलने के कारण बराबर चक्कर लगाए
अजमेर शहर से आए श्रावक राजीव जोली द्वारा दिगंबर जैन सवाई राम जी के मंदिर के कमरे में चौका लगाया था विधी बैठने पर समाज के जैन बंधु देखने को उमडे
इस भयंकर भीड़ में जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी ने भी
मुनि सविज्ञसागर जी महाराज को 49 दिनो पारणा में अपने हाथों से पारणा कराकर अपना अहो भाग्य समझा
मुनि श्री श्रुतेशसागर जी सागर
क्षुल्लक सुप्रकाश जी महाराज
साथ थे सुविज्ञ सागर जी महाराज 20 अगस्त से निर्जला उपवास पर चल रहे थे 7 अक्टूबर को 49 दिन बाद महा पारणा हुआ पिछले वर्ष भी चातुर्मास भोपाल के चौक में मुनि द्वारा 32 उपवास किए थे अपने पुराने रिकॉर्ड को मुनि ने तोड़कर 48 दिनों तक निर्जला उपवास नैनवा में और रिकॉर्ड किया
मुनि ने नैनवा को तपोभूमि के नाम से संबोधित किया जहां पर 10 जिनालयों बने हुए हैं वह नगरी निश्चित रूप से धर्म नगरी के नाम से जानी जावेगी
आचार्य सुनील सागर महाराज का 48 वा “दिवस मनाया
महापारणा के बाद आचार्य 108 सुनील सागर महाराज का रविंद्र स्कूल में श्रुतेशसागर सागर जी महाराज का परम सानिध्य में मंगलाचरण की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि पदम जैन अध्यक्ष धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा अध्यक्ष पद के लिए आमंत्रित किया महावीर जैन पराणा निवाई अध्यक्ष अतिशष क्षेत्र भूतड़ा
विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जी देई रामपाल जैन देई
द्वारा आचार्य सुनील सागर महाराज का चित्र अनावरण दीप प्रज्वलित किया कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सम्मान किया गया
महिलाओं महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी आचार्य सुनील सागर महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जैन मुनि श्रुतेशसागर सागर महाराज ने बताया
मेरे गुरुद्वारा मुझे दीक्षा देने पर संसार के सभी रिश्ते समाप्त कर आज जिस पद पर में हूं वह मेरे गुरु की आशीष कृपा है मेरे माता-पिता मेरी संपूर्ण देख रहे गुरुद्वारा ही की जाती है उनकी जितने भी में प्रशंसा अपने मुह से करूं वह भी कम है
आज जहां पर मैं बैठा हूं यह सब मेरे गुरु की आशीष कृपा है उनके बिना आज मैं इस पदवी पर नहीं पहुंच पाता ऐसे गुरु मिलने पर सभी का जीवन में कल्याण होगा ऐसा मुनि ने उनके “दिवस पर बताया

त्याग के कल्याण के धर्म मार्ग के शत उपदेश के प्राणी मात्र पर दया करने के ऐसी भावना मेरे गुरु में कूट-कूट कर भरी है
48 अवतरण “दिवस पर महिला मंडल द्वारा बहुत ही अच्छी मनभावक आचार्य सुनील सागर महाराज की गर्भ जन्म बालकीड़ा स्कूल शिक्षा वैराग्य भावना
दिगंबर मुनि वह दृश्य पीछी कमंडल हाथ में लेकर छोटे से बालक को बिना वस्त्र के दिखाया गया संपूर्ण लोगों को ऐसी नाटिका देखने का पहला अवसर नैनवा में प्राप्त हुआ सभी ने जोरदार सम्मान में तालिया के गड़गड़ाहट की
इस समारोह में बूंदी का महिला मंडल जय घोष भी अगवानी के लिए पहुंचा दूर-दूर गांवों शहरों से अजमेर कोटा किशनगढ़ टोंक केकड़ी निवाई सवाई माधोपुर उनियारा अलीगढ़ मदनगंज किशनगढ़ बूंदी देवली इंदरगढ़ देई जजावर बासी दुगारी रानीपुरा आवा सांवतगढ़ ककोड नगर फोर्ड आदि स्थानों से श्रद्धालु नैनवा पहुंचे
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली से
श्री धन कुमार जिनप्पा दिल्ली के सलाहकार व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सुनंदा जैन पहुंची
मनी श्री का आशीष प्राप्त कर उन्होंने बताया की मुनिश्री द्वारा 4 दिन के उपवास करना इस साधारण कार्य नहीं है जैन समाज नैनवा बहुत बड़ा पुण्य है कि ऐसे मुनि का वर्षा योग आपकी धरा पर हुआ है मुझे भी सौभाग्य नैनवा आने का मिला पिछले महीने में समाज का आभार व्यक्त करती हूं ऐसा उन्होंने बताया
वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार मारवाड़ा 20 पथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा
महावीर सरावगी मोहन जैन मारवाड़ा कमल जैन अध्यापक ज्ञानचंद जैन हरसोला विनोद जैन बरमुंडा
आदि सदस्यों ने जोरदार स्वागत सम्मान किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here