नैनवा में होंगे भगवान महावीर जयंती के पांच दिवसीय छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भव्य नाटीकाये कार्यक्रम संपन्न होंगे

0
1

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

5 दिवसिये मनाया जायगा भगवान महावीर जन्मकल्याण महा महोत्सव 2025
गत दिनों हुई जैन युवा संगठन व महिला मण्डल व बालिका मंडलो की सामूहिक बैठक मे भगवान महावीर का जन्म कल्याणक बड़े ही धूमधाम से 6 अप्रेल से 10 अप्रेल 2025 तक 5 दिवसिये कार्यक्रमों के रूप मे नैनवाँ मे जैन युवा संगठन के तत्वावधान मे सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से मनाने का निर्णय लिया गया। जैन युवा संगठन के अंशुल कुमार जैन मोडीका ने जानकारी देते बताया
इसकी शुरुआत समाज के समस्त घरो मे जैन ध्वज वितरित कर की गई। 6 अप्रेल रात्रि को समाज के बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 7 अप्रेल को रात्रि मे समाज की महिलाओ द्वारा विनती गायन, 8 अप्रेल रात्रि मे बालिका मण्डल द्वारा नाटिका मंचन कार्यक्रम, 9 अप्रेल दोपहर महिलाओ द्वारा “शुभ दिन आयो रे” कार्यक्रम व रात्रि को भव्य महाआरती व भक्ति संध्या का आयोजन दिगम्बर जय अग्रवाल बड़ा मंदिर जी मे किया जायगा।
10 अप्रेल जन्म कल्याणक दिवस पर प्रातः 5 बजे से प्रभात फेरी व 8 बजे से कोटिया जी मंदिर से श्री जी की भव्य गज एवं रथ यात्रा निकलेगी उसके पश्चात पाण्डुक शीला पर अभिषेक, पूजन, मण्डल विधान, व सांय कालीन अभिषेक व शोभायात्रा कोटिया जी मंदिर वापस पहुंचेगी।
शोभा यात्रा मे हाथी,घोड़ी,बग्गी,बेंड,मशक बेंड, भजन मंडली,भगवान की झाकिया, व श्री जी का रथ इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here