बकस्वाहा । तहसील अंतर्गत सुविख्यात श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि की पावन धरा पर अंग्रेजी नव वर्ष एवं गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य उपाध्याय श्री विनिश्चल सागर जी महाराज के 52वें अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिरि के मंत्री राजेश रागी व देवेंद्र लुहारी ने बताया कि वरदत्तादि महर्षियों की निर्वाण तथा भगवान पार्श्वनाथ की समवशरण की पावन धरा पर अंग्रेजी नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को शायं 7.00 बजे से संगीतमय महाआरती एवं विराट भजन संध्या का विशेष कार्यक्रम होगा , जिसमें सुश्री टीना जैन एण्ड पार्टी के साथ ही अनेक कलाकारों द्वारा सुमधुर भक्ति गीत भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी ।
सोमवार को अंग्रेजी नव वर्ष की प्रातःकाल बेला में पूजन , विधान , शांतिधारा और महामस्तकाभिषेक के उपरांत 9.00 बजे से पूज्य उपाध्यायश्री एवं आर्यिका माताजी के प्रवचन तथा पूज्य उपाध्याय श्री विनिश्चल सागर जी महाराज के 52वें अवतरण दिवस पर गुणानुवाद सभा तथा मंगल क्रियाएं की जायेगी। इस अवसर पर मुनि श्री विनियोग सागर जी महाराज का निर्देशन तथा आर्यिका विविक्तश्री माताजी , आर्यिका विप्रभाश्री माताजी , आर्यिका विश्व्रताश्री माताजी के प्रेरणामयी उपदेश व गुणानुवाद होंगा।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा