नैनागिरि में महामस्तकाभिषेक, निर्वाण लाडू, वृक्षारोपण और हुआ प्रबंध समिति का शपथ समारोह

0
131

अनेक न्यायमूर्ति, न्यायाधीश और जनप्रतिनिधियों का मिला मार्गदर्शन

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

बकस्वाहा / – बकस्वाहा तहसील क्षेत्रांतर्गत श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में विगत दिवस भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक , निर्वाण लाडू तथा वृक्षारोपण तथा शपथ विधि समारोह का गरिमामय आयोजन न्यायमूर्ति श्री राकेश मिश्रा जी वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली तथा श्री जयंत मलैया विधायक दमोह व पूर्व वित्तमंत्री मप्र शासन के गौरव अध्यक्षता तथा न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन की अध्यक्षता में किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि शैलेंद्र जैन विधायक सागर , श्री अरविंद जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश छतरपुर , श्री ऋषभ कुमार सिंघई न्यायाधीश ,अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग दमोह तथा विशेष अतिथि श्री अभिषेक दीक्षित न्यायाधीश बकस्वाहा ,भरत पांडे तहसीलदार बकस्वाहा, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी उत्तरांचल के शैलेंद्र जैन अलीगढ़ तथा आनंद जैन व निर्मल चंद्र जैन जबलपुर , सुनील जैन एपी बाम बरायठा उपस्थित रहे ।
जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी तथा प्रचार मंत्री सुरेश सिंघई ने विज्ञप्ति में बताया कि वरदत्तादि ऋषिराजों की निर्वाण भूमि व 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ की समवशरण व गजराज बज्रघोष की स्वर्ग स्थली नैनागिरि की पावन पवित्र भूमि पर आयोजित इस समारोह के मध्यान्ह में ट्रस्ट कमेटी द्वारा मनोनीत प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य , संरक्षक मंडल , परामर्श मंडल के करीब 200 महानुभावों को न्यायमूर्ति श्री राकेश मिश्रा जी ने जैन तीर्थ नैनागिरि के संरक्षण , संवर्धन , विकास व तीर्थ के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहने हेतु शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान पारसनाथ के चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन आईएएस द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत भाषण किया तथा तीर्थ क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं गतिविधियों की जानकारी देकर सभी से संरक्षण संवर्धन की कामना की । इस अवसर पर समस्त मुख्य अतिथियों का क्षेत्र कमेटी द्वारा शाल श्रीफल माला तिलक द्वारा अभिवादन स्वागत सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने सभी को सारगर्भित मार्गदर्शन के साथ अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन करते हुए राजेश रागी ने तीर्थ परिचय दिया।
प्रातःकाल की बेला में भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक , शांतिधारा तथा निर्वाण लाडू में मुख्य रूप से सुनील कुमार बाम एपी स्पेशल बरायठा , राजकुमार रजनीश कुमार छिंदवाड़ा , शैलेंद्र जैन अलीगढ़,धीरज जैन भोपाल , डॉ. पूर्णचंद्र बण्डा , कमल डेवडिया शाहगढ़, रतन चंद शिक्षक बरा , डॉ एसके जैन इंदौर , सुनील कुमार सजल कुमार मोदी कर्रापुर, शिक्षक पवन कुमार अतुल कुमार डा. प्रफुल्ल कुमार (असि. प्रोफेसर) बरायठा , राकेश पडवार बण्डा , अनिल कुमार अंकुश कुमार दलपतपुर , सुरेश जैन आईएएस भोपाल , आशा वीरेंद्र कुमार बकस्वाहा, श्रीमती प्रभा पीसी जैन सहित हजारों श्रद्धालुओं ने सौभाग्य प्राप्त किया। सभी धार्मिक क्रियाओं को विधि विधान से पं.अशोक बम्हौरी ने कराया। इस अवसर पर आयोजित लाडू सजाओं प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें श्रीमती वंदना जैन श्रीपाईप सागर का सराहनीय सहयोग रहा ।दोपहर में सामूहिक वात्सल्य भोजन के बाद नैनागिरि विजन टीम के संयोजन में आयोजित एक पेड़ मां के नाम के तहत अतिथियों सहित सैकड़ों बन्धुओं ने वृक्षारोपण किया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here