नवनिर्मित जुन्नी अतिशय क्षेत्र का निर्माण कार्य प्रगति पथ पर

0
84

नवनिर्मित जुन्नी अतिशय क्षेत्र का निर्माण कार्य प्रगति पथ पर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के धर्माबाद तहसील के समीप श्री विध्नहर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जुन्नी का निर्माण कार्य दानदाताओं के एवं श्री भारतवर्षीय दि जैन तीर्थ संरक्षिणी के सहयोग से गतिशील है। 19 जनवरी को यहां पर मानस्तंभ का भूमि पूजन मानस्तम्भ दाता डा शरदचंद्र जैन (टिकाईत)नान्देड के करकमलोसे संपन्न हुआ। संयोगसे श्वेतांबर साध्वी निलिमाप्रभाजी,श्री देवसुर तपगच्छ का विहार चेन्नई की ओर हो रहा था,ऊनका मंगल सानिध्य एवं आशीरवचन प्राप्त हुआ। इस अवसरपर क्षेत्र के अध्यक्ष कैलास काला,महामंत्री महावीर लोहान्डे, भूमीदाता श्रीमति सुमनबाई होगे,विश्वस्त प्रकाश सेठी आदी कीऊपस्थिती थी।कार्यक्रम का सुत्रसंचलन एवं आभार प्रदर्शन महावीर लोहान्डे ने किया। 25 जनवरी को मानस्तम्भ का भव्य शिलान्यास समारोह सम्पन्न होगा।मंदिर के शिखर का निर्माण हो चुका है,शीध्र ही आ पवित्र सागरजी के सानिध्य मे पंचकल्याणक होने की सम्भावना है ऐसी जानकारी महाराष्ट्र तीर्थ संरक्षिणी के महामंत्री महावीर ठोले,
औरंगाबाद ने दी।
जयजिनेद्र, कृपया यह समाचार पत्रीका मे फोटो सहित प्रकाशित करे।धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here