नव वर्ष पर गुरु का आशीष ही सबसे बड़ी औषधि है

0
233

नैनवा संवाददाता महावीर सरावगी
1 जनवरी 2024 सोमवार
धर्म नगरी दमोह मध्य प्रदेश कुंडलपुर के करीब दिगंबर जैन नहै जैन मंदिर में नया वर्ष अपार धूमधाम से मनाया

प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
आचार्य विराग सागर महाराज के पावन परम शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज सत्संग पांच पिछियो का आशीष लेने राजधानी जयपुर जिला बूंदी राजस्थान यूपी एमपी के अनेक मुनि भक्तों आशीष लेने पहुंचे
मुन‌रर ने अपने आशीष में भक्तों को रधर्म मार्ग का उपदेश देते हुए कहा जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है लसंवेदना करुणा को जन्म देती है
पुष्य सदैव महकता रहता है उसी प्रकार नव वर्ष 2024 आपके श्रहर दिन हर पल के लिए मंगलमय हो

मुनि ने यह भी बताया कि जीवन पथ क्षपर आपका मान सम्मान यश कीर्ति सुख शांति के साथ उन्नतशील वर्ष हो क्षइन्ही मंगल कामनाओं के साथ दूर-दूर से आए भक्तों को मुनि ने बहुत आशीष दिया
मुनि का आशीष ही नए वर्ष पर जीवन में सबसे बड़ी औषधि का कार्य करती है

 

भक्त मुनि का आशीष पाकर बहुत प्रसन्नचित हुए महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here