1 जनवरी 2024 सोमवार
जिला बूंदी के दिगंबर जैन नेमीनाथ मंदिर नागदी बाजार में पारस कुमार जैन पाटनी बूंदी के सेवानिवृत होने पर गुरु भक्त मधुर वाणी श्रीमान देवेंद्र कुमार जैन प्रियंका जैन सांवरिया के मुख्य निर्देशन एवं स्वर लहरियो के साथ के साथ नए-नए भजनों की प्रस्तुति के साथ अपार धर्म प्रभावना
साथ भक्तों ने मंडल विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान