नव पदारोहित उपाध्याय ऋषभनंदी व विज्ञानन्दी का किया गया गुणानुवाद

0
58

जयपुर – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की वृहत सभा आर्यिका विशेषमति माताजी के पावन सानिध्य में थडी मार्केट जयपुर में 7 जनवरी 2024 रविवार को आयोजित की गयी कार्यक्रम जैन गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला की अध्यक्षता में सभा का शुभारंभ हुआ, श्रीमती शकुन्तला बिंदायक्या ने मंगला चरण किया तथा महामंत्री सुनील पहाड़िया के द्वारा स्वागत संबोधन किया गया,इसके बाद डा० शीतल चंद शास्त्री ने आचार्य वसुनंदी द्वारा बोलखेड़ा में उपाध्याय पद पर पदारोहित नव द्वय मुनि राज ऋषभनंदी व विज्ञा नंदी का गुणानुवाद किया तथा इन पदों का महत्व समझाया ,संस्थान द्वारा शास्त्री जी अभिवादन किया गया ,आर्यिका विशेष मति माताजी ने आचार्य वसुनंदी द्वारा २५५० को अहिंसक आहार वर्ष घोषित करने के क्रम में अपने आशीर्वचन में भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांत को याद किया तथा कहा कि आज के समय में आचरण की विशुद्धि के लिए अहिंसक आहार की शक्त आवश्यकता है ,पंकज लुहाड़िया ने संस्थान द्वारा अहिंसक आहार पर की गई संगोष्ठी व सेल्फ़ी का ज़िक्र किया, सभा ने अध्यक्ष के आह्वान पर स्कूलों के माध्यम से युवाओं को अहिंसक आहार की जानकारी देने का संकल्प किया ,चातुर्मास में साधु सेवा कर साधु की पिच्छिका प्राप्त करने वाले मुनि भक्त मीरा मार्ग समाज के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया , जनकपुरी की अक्षिता साख़ूनिया तथा प्राची जैन का एवम् संस्थान के संरक्षक बनने पर ओम प्रकाश काला मामाजी व राजीव गाजियाबाद का संस्थान अध्यक्ष पदम जैन बिलाला व सदस्यों द्वारा अभिनंदन किया गया ,इन्द्रा बडजात्या ने आचार्य श्री के उत्तम स्वास्थ्य हेतु भक्तामर के ४५वें श्लोक के पाठ का आह्वान किया। इधर कीर्ति नगर पाठशाला के बालकों व शिक्षिकाओं को तत्वार्थ सूत्र वाचन पर शील्ड प्रदान की गई , उक्त धार्मिक सभा में राजाबाबू गोधा, ज्ञान चंद जैन ,राकेश माधोराजपुरा, रश्मि कांत सोनी ,सुभाष पहाड़िया, महेश काला, देवेंद्र कासलीवाल , इन्द्रा बडजात्या ,सुनील काला ,भँवरी देवी ,सुरेंद्र काला, अनिल जैन ,अशोक लुहाड़िया, जीतू गंगवाल, महेश सेठी, अनिल छाबड़ा, सुरेश शाह, राजेंद्र ठोलिया, मुकेश जैन ,मिश्री लाल काला, भाग चंद मित्रपुरा, तथा राजीव लाखना सहित अनेक गुरु भक्तों की उपस्थिति रही

राजाबाबु जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here