जयपुर शहर में दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग द्वारा मनाया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

0
85

कार्यक्रम में रक्त दान शिविर एवं चिकित्सा शिविर लगाने साथ ही विकलांगों के लिए कृत्रिम पैर लगाने हेतु राशि की गई एकत्रित

फागी संवाददाता /जयपुर

जयपुर शहर में दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग के प्रचार प्रसार प्रभारी हीरा चन्द बैद ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भट्टारक जी की नसियां में 7 जनवरी 2024 प्रथम रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता सम्भाग के अध्यक्ष उमरामल संघी ने की तथा मुख्य अतिथि डा.पी.सी.जैन थें।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी सम्भाग के मंत्री डा. राजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस समारोह में 80 वर्ष व 90 वर्ष तथा अधिक आयु वाले 20 महिला एवं पुरुषों को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर , प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्भाग के 30 मेधावी छात्र -छात्राओं का भी सम्मान किया गया।इससे पूर्व विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा जीतने वालों का सम्मान किया गया।मन्दिर में जिनेन्द्र पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में डॉ ज्ञान चन्द सौगानी एवं राकेश कुमार गोदिका के संयोजन मैं इस अवसर पर राजस्थान अस्पताल के सहयोग से रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें 30 यूनिट रक्त संग्रह हुआ तथा 210 व्यक्तियों ने विभिन्न जांच कराकर स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ प्राप्त किया सभी ने एक दूसरों को नव वर्ष 2024की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विकलांगों के लिए 10 कृत्रिम पैर हेतु सहायता राशि प्राप्त हुई बाद में स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में मनीष बैद ने अपनी ओजस्वी वाणी से मंच संचालन कर सभी को सम्मोहित कर दिया अन्त में संयोजक निर्मल संघी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित दिया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here