णमोकार महामंत्र पाठ की श्रृंखला के आठवें पाठ का हुआ आयोजन

0
34

महामंत्र का एक एक पद है अत्याधिक प्रभावशाली- जैन
यमुनानगर, 30 जून (डा. आर. के. जैन):
जैन मिलन यमुनानगर-जगाधरी द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के उपलक्ष में णमोकार महामंत्र की श्रंखला का आठवां पाठ न्यू जैननगर निवासी बिजेन्द्र जैन परिवार के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिलन उपाध्यक्ष वीर राकेश जैन ने की तथा संचालन कार्यक्रम महामंत्री वीर देवेन्द्र जैन ने किया। मिलन वरिष्ठ सदस्य सतेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये बताया कि णमोकार मंत्र तीन लोक में अनुपम व संसार में सर्व पापों का नाशक है। संसार का उच्छेदक सर्व सिद्धिदायक, शिव सुख उत्पादक, केवलज्ञान उत्पादक महामंत्री है। इस नमस्कार महामंत्र का एक एक पद अत्याधिक प्रभावशाली नवग्रह शांति में णमोकार मंत्र वर्णानुसार कार्यकारी है। आगम में अरिहंत परमेष्ठी का रंग श्वेत है, सिद्ध परमेष्ठी का रंग लाल है, आचार्य परमेष्ठी का वर्ण पीला है, उपाध्याय परमेष्ठी का रंग हरा (नीला) है व साधू परमेष्ठी का रंग काला (श्याम) है। मिलन कोषाध्यक्ष वीर दीपक जैन ने णमोकार मंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि णमोकार महामंत्र को जैन धर्म का परम पवित्र और अनादि मूल मंत्र माना जाता है। इसमें किसी व्यक्ति का नहीं किंतु संपूर्ण रूप से विकसित और विकासमान विशुद्ध आत्म स्वरूप का दर्शन, स्मरण, चिंतन, ध्यान एवं अनुभव किया जाता है। इसलिए यह अनादि और अक्षय स्वरूपी मंत्र है। उन्होंने कहा कि यह लोकोत्तर मंत्र है, यह मंत्र णमोकार मंत्र बहुत आत्म सहायक है। आत्म विशुद्धि और मुक्ति के लिए नियमित रूप से णमोकार मंत्र का जाप करना चाहिए। वीर संजीव जैन ने बताया कि लोकोत्तर मंत्र लौकिक और लोकोत्तर दोनों कार्य सिद्ध करते हैं। इसलिए णमोकार मंत्र सर्व कार्य सिद्धि कारक लोकोत्तर मंत्र माना जाता है। णमोकार मंत्र के स्मरण से रोग, दरिद्रता, भय तथा विपत्तियां दूर होती है। मन चाहे काम आसानी से बन जाते है, अत: यह निश्चित रूप में माना जा सकता है कि णमोकार महामंत्र हमें जीवन की समस्याओं, कठिनाईंयों, चिंताओं व बाधाओं से पार पहुंचाने में सबसे बड़ा आत्म सहायक है। इसलिए इस मंत्र का नियमित जाप करना बताया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मंत्र में पांच परमेष्ठियों को नमस्कार की जाती है। इन पवित्र आत्माओं को शुद्ध भावपूर्वक किया गया यह पंच नमस्कार सब पापों का नाश करने वाला है। संसार में सबसे उत्तम मंगल है। यह महामंत्र समस्त कार्यों को सिद्ध करने वाला कल्याणकारी अनादि सिद्ध मंत्र है। इसकी आराधना करने वाला स्वर्ग और मुक्ति को प्राप्त कर लेता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज का के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं एवं बच्चें उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
पाठ करते श्रद्धालु व आयोजकों को सम्मानित करते मिलन पदाधिकारी …………(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here