डिफेंस एन्क्लेव, प्रीत विहार
वर्तमान युग मे बच्चों मे नैतिक शिक्षण शिविरों की महती आवश्यकता है । आज यहां बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल मे आयोजित नैतिक शिक्षण शिविरों के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि विधान सभाध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि भारत की इस परम्परा से चाहे वह चातुर्मास की हो या संतों के सानिध्य मे नैतिक शिक्षा की, सराहनीय है । नैतिक शिक्षा समिति द्वारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय है । नैतिक शिक्षा के वैज्ञानिक आधार हैं जिस प्रकार ऑपरेशन थिएटर और आई सी यू मे जूते चप्पल पहनना वर्जित है ठीक उसी प्रकार रसोई घर मे भी जूते चप्पल पहनकर नही जाना चाहिए । विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि संसार मे अशांति का समाधान भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के सिद्धांत से सम्भव है । कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, मनोज कुमार जैन निगम पार्षद, निर्मल जैन पूर्व महापौर ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम मे भारतवर्षिय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन व जैनसमाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन बाल मंदिर सीनियर सैकेन्डरी स्कूल के निदेशक योगेश अरोड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिनराज जैन कागजी ने की ।
समिति के पाठशाला मंत्री अशोक जैन ने बताया कि नैतिक शिक्षा समिति गत 38 वर्षों से नन्हे मुन्ने बच्चों मे नैतिक सुसंस्कारों का बीजारोपण कर रही है । समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह ‘जैन की अध्यक्षता मे प्रति वर्ष हजारों नौनिहाल बच्चों को सुसंस्कार, धार्मिक शिक्षा के साथ राष्ट्र प्रेम, जल ऊर्जा व प्रदूषण संरक्षण का महत्व समझाया जाता है । उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली व एन सी आर मै आयोजित 70 ग्रीष्मकालीन शिविरों मे 8000 से अधिक बच्चों को अनुशासन, नित्य प्रति देव दर्शन, बुजुर्गों व गुरुओं का सम्मान आदि विषयों का पाठ पढ़ाया गया । समापन समारोह मे बच्चों ने धर्म, समाज व राष्ट्र से संबंधित विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया । समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं, विद्वानों, शिक्षकों के साथ स्कूल के निदेशक योगेश अरोड़ा व प्रधानाचार्य संतोष आहूजा के पूर्ण सहयोग हेतु आभार प्रकट किया । इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को स्वर्ण पदक व रजत पदक के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए ।
अशोक जैन
मंतरी, पाठशाला
नैतिक शिक्षा समिति