श्री दिगम्बर चौगान जैन मंदिर बूंदी राजस्थान में वर्ष 2023 की अंतिम रात्रि श्री भक्तामर जी का पाठ 48 दीपको के माध्यम से एवं नूतन वर्ष 2024 की प्रथम बेला में 1008 श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ महामण्डल विधान का आयोजन गुरुभक्त श्री मान देवेंद्र कुमार जी – प्रियंका जैन सामरिया के मुख्य निर्देशन एवं स्वर लहरियों के माध्यम से पूरे भक्तिभाव के साथ सानन्द सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के पश्चात विधान में बैठने वाले सभी महानुभावो की भोजन की व्यवस्था श्री मान रमेश चंद जी मित्तल परिवार की ओर से उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे की गई
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha