आगरा (मनोज जैन नायक) पूज्य मुनिश्री सौम्यसागर महाराज को आगरा छीपीटोला मंदिर कमेटी ने श्रीफल भेंट किया ।
परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सौम्य सागर महाराज एवं मुनिश्री निश्चल सागर महाराज का ग्वालियर से पद विहार करते हुए अल्प प्रवास पर मुरैना आगमन हुआ । छीपीटोला आगरा की पंचायती जैन मंदिर कमेटी ने पूज्य मुनिराजों को श्रीफल अर्पित कर छीपीटोला आगरा आगमन हेतु सामूहिक रूप से श्रीफल अर्पित किया ।
पूज्य मुनिराजों का मुरैना से आगरा की ओर पद विहार हो गया है । आज रात्रि विश्राम ए वी रोड हाइवे पर स्थित ज्ञानतीर्थ पर होगा ।
श्रीफल भेंट करते समय छीपीटोला जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन (बल्लो), विमल कुमार जैन (अंकल जी), अक्षत कुमार जैन, राजकुमार जैन (सोनू मीटर वाले), प्रताप चंद जैन, राजीव कुमार जैन (कोर वाले) मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha