विश्व पर्यावरण दिवस पर 10 नीम वृक्षारोपण कर मोक्ष धाम डडूका पर करेगा महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण संरक्षण अभियान का आगाज़………….

0
14

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर 5जून से मोक्ष धाम डडूका पर 10नीम के पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। हर पौधे को महावीर इंटरनेशनल डडूका के तीन तीन सदस्यों द्वारा गोद ले कर उन्हें पानी पिलाने, सुरक्षा देने ओर पौधे से पेड़ बनने तक तीन वर्ष तक देखभाल करने का संकल्प लिया जाएगा। केंद्र की जून माह की मासिक बैठक जनार्दन राय नागर के निवास पर सुंदर लाल पटेल की अध्यक्षता, मणिलाल सूत्रधार के मुख्य आतिथ्य, गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सोलंकी तथा जीवन राम पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। प्रारंभ में प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो से प्रारंभ बैठक में अजीत कोठिया ने गोल्डन जुबली आयोजनों और पर्यावरण संरक्षण सप्ताह पर सूचनाएं दी। सुन्दर लाल पटेल ने पर्यावरण सप्ताह आयोजनों में वृक्षारोपण और अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए राजेंद्र कोठिया एवं अशोक रावल को प्रभारी मनोनीत किया। उन्होंने आगामी समारोहों में सभी सदस्यों से शत प्रतिशत उपस्थित होने आग्रह किया। पेमजी पाटीदार ने अपने परिजनों की स्मृति में दो नीम वृक्षारोपण करने की घोषणा की। कोई भी आमजन निर्धारित व्यय रु एक हजार मात्र भेट कर अपने परिजनों की स्मृति में ट्री गार्ड सहित पौधारोपण की घोषणा मोक्षधाम के लिए कर सकता है। बैठक को अशोक माली, अरविंद डेंडोर, सूरजमल अहारी, राजेन्द्र कोठिया, मणिलाल सूत्रधार, सुंदरलाल पटेल, जीवन राम पाटीदार, अशोक रावल, अजीत कोठिया, जनार्दन राय नागर, रणजीत सिंह सोलंकी एवं विजय पाल गहलोत ने सम्बोधित किया। आगामी बैठक दिनांक 02जुलाई को सूरजमल अहारी के निवास पर रखी गई है। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल एवं सचिव सूरजमल अहारी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here