मुनि भक्त शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया प्रेमकुमार जैन मोडीका को

0
226

नैनवा जिला बूंदी
1 जून 2023 शुक्रवार को डिग्री मालपुरा जिला टोंक में सर्वश्रेष्ठ प्रेम कुमार जैन मोडीका नैनवा जिला बूंदी को बालाचार्य 108 ने निपूर्णनदी जी महाराज सत्संग अग्रवाल समाज 84 समाज /, द्वारा शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया
मुनि 108 समकित सागर जी महाराज आयिका 105 विमल मति माताजी के ग्रहथ अवस्था के जेस्ट लाडले पुत्र थे
आपके द्वारा बाल आचार्य 108 निपुण नंद जी महाराज सत्संग को केकड़ी से सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र पर पैदल संघ पति बनकर विहार कराकर ऐसा सौभाग्य आपने प्राप्त किया
डिगीमालपुरा में जैन संत साधना केंद्र एवं श्रावक अतिथि भोजनालय के लोकार्पण के अवसर पर आपको ऐसी विभूति शिरोमणि से सम्मानित किया गया है
14 मई को निवाई में श्रेष्ठ मुनि भक्तों की उपाधि से आपको सम्मानित किया गया था
श्रेष्ठठी प्रेम कुमार जैन मोडीका नैनवा जिला बूंदी के रहने वाले हैं

संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने आपका अभिनंदन स्वागत सम्मान किया है निराले व्यक्ति होते हैं

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here