श्रावक शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया

0
139

नैनवा जिला बूंदी 3 जून 2023 शनिवार
84 अग्रवाल समाज निवाई 108 बाल आचार्य निपुण नंद जी महाराज के सानिध्य में 14 मई को प्रेम कुमार जैन मोडीका नैनवा जिला बूंदी वालों को श्रावक शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया
संपूर्ण मुनि संघ को बालाचार्य निपुणनदी जी महाराज को केकड़ी से सम्मेद शिखर पैदल बिहार कराने वाले पहले भामाशाह व्यक्ति हैं जिन्होंने 15 माह 3 दिन तक लगातार पैदल विहार करा कर और चौका लगाकर सेवा में रहे जो अभी हाल मुकाम जयपुर में रहते हैं
दिगंबर जैन समाज के निवाई अध्यक्ष ने बताया प्रेम कुमार जैन मोडीका नैनवा के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने
मुनि संघ को सम्मेद शिखर से वापस बुंदेलखंड की यात्रा करा कर निवाई जिला टोंक में पैदल बिहार कर संघ मैं साथ साथ चल कर पुण्य संचित किया है
संपूर्ण 84 अग्रवाल समाज ऐसे शिरोमणि श्रावक का समाज ने सम्मान किया
दिगंबर जैन समाज नैनवा ऐसे सृष्टि का जोरदार आभार व्यक्त किया है

सभी श्रावको को ऐसा पुण्य प्राप्त करने का अवसर मिले वह बहुत बड़ा सौभाग्य है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here