मूलनायक 1008 चन्द्र प्रभु भगवान एंव कमठोपसर्ग विजेता पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एंव तप कल्याणक महोत्सव विशेष धूमधाम से मनाया गया ,

0
109

दिनांक 07-01-2024दिन रविवार को श्री दिगंबर जैन चन्द्र प्रभु जिनालय में देवाधिदेव मूलनायक 1008 चन्द्र प्रभु भगवान एंव कमठोपसर्ग विजेता पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एंव तप कल्याणक महोत्सव विशेष धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर आचार्य सौरभ सागर जी महाराज द्वारा हिन्दी में अनुवादित श्री कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान का आयोजन किया गया
इस अवसर पर अमरचन्द जैन, बसंत लाल जैन, धर्मेन्द्र जैन अध्यक्ष गोलालारिय समाज सेवा समित राहुल पार्षद, मनोज केशरीमल जैन, शैलेन्द्र जैन, विपुल जैन एंव स्नेहलता जैन, मीरा जैन, कविता जैन,अर्चना जैन, रचना जैन, माधुरी जैन, सहित अनेकानेक साधर्मी बंधुऔ ने शामिल होकर पारसनाथ भगवान के गुणौ का गुणान्वाद कर सातिशय पुण्य अर्जित किया,कार्य क्रम संचालन राजीव जैन (श्री जी किराना) द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here