मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार जी, नितिन कुमार जी, विपिन कुमार जी, पांड्या बनेठा वालों ने किया झंडारोहण

0
78

श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल स्कूल जोबनेर में 15 अगस्त 2023 को 77′ वां स्वंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिलकुमार,नितिन कुमार, विपिनकुमार जैन बनेठा जयपुर वालों ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जैन महासभा के राजाबाबु गोधा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि इससे पूर्व पूर्वी जैन एवं ग्रुप द्वारा नवकार मंत्र की प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर डांस की प्रस्तुतियां दी गई, कक्षा पांच की बालिका ने इंग्लिश में स्वाधीनता दिवस पर शानदार स्पीच प्रस्तुत की कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मदनलाल बड़जात्या,एवं कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, माला,साफा दुपट्टे से भव्य सम्मान किया गया एवं विधालय की गतिप्रगति एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया, विधालय के संयोजक मिक्की बडजात्या ने अवगत कराया कि बाहर से पधारे अतिथियों में राजेश शाह, धर्मचंद लुहाडिया, संजय शाह, राकेश पाटनी, राजेन्द्र गोधा, ड्रा.प्रकाश सेठी, नरेश बड़जात्या,राजेश ठोलिया,आदि ने संस्था के विकाश एवं बच्चो की शिक्षा व्यवस्थाओं पर अपने अमूल्य सुझाव दिए एवं सहयोग प्रदान किया।संयोजक मिक्की बड़जात्या ने बताया कि इस वर्ष वृहद स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें जोबनेर एवं जोबनेर के बाहर से भी अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में जोबनेर नगरपालिका अध्यक्ष मंजू सिंघी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कल्याणमल कुमावत, नोरतन ओसवाल, सुरेंद्र सिंघी, गोविंद अग्रवाल,मोदीअग्रवाल, विजय बड़जात्या, मुकेश ठोलिया, महेश बड़जात्या, सुमेर ठोलियां, नीलेश बड़जात्या, सुनीता पाटनी, हिंगोनिया से प्रकाश रावकां फुलेरा से नितेश रावकां, अध्यक्ष मदनलाल जैन, मंत्री महेंद्र गंगवाल, उपाध्यक्ष रमेश बड़जात्या, उप मंत्री अमित छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मनीष सेठी, विनोद बड़जात्या, प्रधानाचार्य हिमांशु भातरा,तथा फागी से राजाबाबु गोधा आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के प्रिंसिपल हिमांशु भारद्वाज एवं पूजा सोनी मेडम द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चो, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों की विशेष उपस्थिति रही एवं लगभग 3 घण्टे कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम पश्चात वासल्य भोजन एवं बच्चो को मिठाई वितरण डॉ प्रकाश सेठी ,अनिल सेठी परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार जी पांड्या एवं राजाबाबु गोधा ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भक्ति के बारे में बच्चों को सम्बोधित किया।उक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी,भामाशाह श्री अनिल कुमार जी पांड्या बनेठा को वालों को शान्तिवीर जैन गुरुकुल विधालय का संरक्षक बनाया गया। उक्त खुशी में श्री अनिल कुमार जी बनेठा वालों ने विधालय को विशेष आर्थिक सहयोग देकर पुण्यार्जन प्राप्त किया, साथ ही जैन गजट को भी 2100/रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई।

राजाबाबु जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here