मुख्य कलश नरेंद्र- शारदा पाटनी निखार डिजाइनर जयपुर ने किया प्राप्त

0
133

जयपुर में आर्यिका विशेष मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में हुआ 16 वां पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं पावन चातुर्मास 2023 का भव्य निष्ठापन भव्यता के साथ सम्पन्न

मुख्य कलश नरेंद्र- शारदा पाटनी निखार डिजाइनर जयपुर ने किया प्राप्त

जीवन के उद्धार का संयम पालन ही आधार

विशेष मति माताजी

फागी संवाददाता

जयपुर – जनकपुरी ज्योति नगर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी की शिष्या बालयोगिनी आर्यिका विशेष मति माताजी का शनिवार 25.11.2823 को 16 वह पिच्छिका परिवर्तन समारोह व कलश वितरण का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार मन्दिरजी में प्रातः कलश वितरण का कार्य हुआ जिसमे पावन वर्षा योग का मुख्य कलश नरेंद्र -शारदा पाटनी निखार डिजाइनर ने प्राप्त कर पुण्यार्जन प्राप्त किया अन्य चार निर्मल कलश – विजय, राकेश ,राजेंद्र ठोलिया , सुभाष ,राजेश गर्ग , सोभाग पाटनी बँथली वाले तथा पदम पारस, पहुप ,बिलाला ने प्राप्त कर पुण्यार्जन प्राप्त किया कार्यक्रम में 35 अन्य विशुद्ध कलश आर्यिका श्री द्वारा मंत्रोचारणों के साथ वितरित किए गये । कार्यक्रम में मध्याह्न में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह आयोजित हुआ , मंदिर समिति के अध्यक्ष पदम बिलाला की अगुवाई में सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।आर्यिका श्री को नवीन पिच्छिका देने व आर्यिका श्री की पिच्छिका लेने तथा शास्त्र भेंट का पुण्य लाभ छोटेलाल प्रकाश खोरा वाले दुर्गापुरा को मिला, समारोह में युवा महासभा के ज्ञान चंद झाँझरी ,मुनि सेवा संघ के ओम प्रकाश काला ,जैन बैंकर्स के भागचंद मित्रपुरा ,कमल चंद जैन ,धर्म जागृति संस्थान के जितू गंगवाल ,कमल दीवान राजेंद्र पापड़ीवाल महेश सेठी , जैन गजट के महावीर जैन ,मोहन बाड़ी के राजेंद्र बिलाला, मोहन जैन , प्रताप नगर , चित्र कूट , चौमूं बाग ,दुर्गापुरा आदि स्थानीय समाज के अलावा नैनवा , चौथ का बरवाडा ,आदि स्थानों के भक्त जनो की सक्रिय सहभागिता रही ,माताजी को वस्त्र भेंट जे के जैन लाड देवी द्वारा किए गए तथा पाद प्रक्षालन का धर्म लाभ ज्योति सौरभ जैन लवकुश नगर को मिला, कार्यक्रम में चातुर्मास कलश देवेंद्र कासलीवाल को व अखंड ज्योति प्रकाश गंगवाल को प्राप्त हुई।चातुर्मास अवधि में सर्वाधिक जाप करने के लिए प्रथम अनीता बिंदायक्या ,द्वितीय ज्ञान चंद भोंच व तृतीय पुष्पा बिलाला को सम्मानित किया गया ,पं.प्रकाश जैन , ब्र.सविता दीदी व जितू द्वारा साज बाज व भक्ति भाव के साथ गुरु पूजन करायी गई ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here