उदयपुर 28 जुलाई 2023, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के केंद्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा श्रीमान सी.पी. जोशी साहब, विधानसभा अध्यक्ष, राजस्थान सरकार एवं श्रीमान लालचंद जी कटारिया, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री, राजस्थान सरकार को ज्ञापन नाथद्वारा में दिया गया तथा उनको राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प. 13(12) वित्त (नियम) 2021 दिनांक 20.04.2023 में समस्त राजकीय उपक्रमों/स्वायत्तशासी निकायों/विश्वविद्यालयों आदि संस्थाओं के कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम पेंशन लागू करने में की गई विसंगतियों से अवगत कराया गया एवं एवं निवेदन किया गया कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नियोक्ता अंशदान राशि मय 12% वार्षिक ब्याज सहित जमा कराने की शर्त को हटाया जाए एवं सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओ पी एस) लागू की जावे साथ ही विश्वविद्यालय कर्मचारियों के पेंशन फंड की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा वहन की जाए।
इससे भी अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ राजस्थान के निर्णय के तहत दिनांक 31.07.2023 तक आधे दिन का कार्य बहिष्कार एवं दिनांक 01.08 2023 से पूर्ण कार्य का बहिष्कार (पेन डाउन टूल डाउन) किया जा रहा है।
संयोजक गीतेश जैन ने बताया कि उक्त ज्ञापन देने में मुख्य रूप से संघ संरक्षक करण सिंह शक्तावत, डॉ. धर्मपाल सिंह डूडी, रजनी कांत शर्मा, गीतेश जैन, नरेंद्र कुमार मोड, सांवल सिंह मीणा, डॉ मंजीत सिंह, डॉ पंकज उपाध्याय, डॉ सुभाष मीणा, डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, चंदन दवे, मोहम्मद इरशाद, रघु, तेजकरण नागदा, राम लाल गमेती के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।