मोराझड़ी के पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र पर हुआ भगवान का वार्षिक कलाशाभिषेक

0
33

मोराझड़ी/बूंदी। अजमेर जिले के नसीराबाद तहसील के मोराझड़ी कस्बे में 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के अतिशय क्षेत्र पर रविवार को भगवान का वार्षिक उत्सव एवं कलाशाभिषेक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 64 रिद्धि विधानमंडल का आयोजन किया गया। यह विधान किशनगढ़ निवासी मोतीबाई के 64 रिद्धि के उपवास के उद्यापन पर उनके परिवार द्वारा कराया गया। यह विधान अजमेर से आए लोकेश जैन तथा सुशील पाटनी मंडली द्वारा संगीतमय तरीके से संपन्न कराया।
विधान के तत्काल उपरांत वार्षिक उत्सव एवं भगवान का कलाशाभिषेक आयोजन किया गया। जिसमें 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र से भगवान की रथयात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे बैण्डबाजे अपनी मधुर ध्वनि से पारस प्यारा लागो जैसे भजनों को गाते चल रहे थे। उनके पीछे बैलगाड़ी में बैठकर सुशील पाटनी अजमेर की मण्डली भगवान के मधुर भजन गाते चल रहे थे। करीब आधा दर्जन युवा भगवान के रथ को हाथ से खींच रहे थे। भगवान की शोभायात्रा को पूरे गांव में भ्रमण कराकर दिगम्बर जैन धर्मशाला में लाया गया जहां पर शोभायात्रा विशाल धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। जहां पर भगवान के दीप प्रज्वलन राजेश, संजय सोनी ने किया तथा मंगलाचरण सरयू, लवली, कियारा जैन ने किया। धर्मसभा के मुख्य अतिथि सुशील बाकलीवाल व अध्यक्षता हीरालाल बाकलीवाल ने की। इस धर्मसभा के विशिष्ट अतिथि बून्दी खण्डेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र काला थे। धर्मसभा में सीए अजय सोनी के भजन बिगड़ी मेरी बना दे श्याम वर्ण वाले मोरीझड़ी वाले बाबा पर पाण्डाल में बैठे श्रद्धालु झूम झूमकर नाचने लग गए।
भगवान के वार्षिक कलाशाभिषेक करने का सौभाग्य किशनगढ़ निवासी निर्मल जैन, अंकित, हर्षित सोनी परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिन शासन के अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बाड़मेर वाले, अजमेर मुनि सेवा समिति के अर्पित पहाड़िया, राकेश गदिया, डॉ. वीना पाटोदी, श्रीमती तरुणा जैन, केकड़ी से विनोद-सुनीता पत्नी सहित इस चौखला क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here