मोक्ष सप्तमी पत्रिका का हुआ विमोचन

0
19

भगवान पारसनाथ मोक्ष कल्याण निर्माण लड्डू
6 अगस्त मंगलवार शांति वीर धर्मस्थल पर
मुनि श्री के सानिध्य में वर्षा योग समिति के पदाधिकारी द्वारा जैनाचार्य के कर कमलों से पत्रिका का विमोचन किया
वर्षा योग समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी की जानकारी देते हुए बताया
रविवार 11 अगस्त श्रावण सुदी सप्तमी

जैनचार्य 108 श्रुतेश सागर जी महाराज 108 सुविश्रसागर जी महाराज
छुल्लक 105 सुप्रकाश सागर महाराज सभी कार्य को प्रतिष्ठा चार्य नरेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगा
कार्यक्रम
प्रातः 6:00 बजे जिन अभिषेक शांति धारा 6:30 पर भगवान पारसनाथ का विधान

8.30 मुनि आचार्य सुनील सागर महाराज की पूजन
9:00 मुनि श्री के मंगलमय प्रवचन के पश्चात भगवान निर्माण लड्डू चढ़ाया जाएगा
आयोजन सकल दिगंबर जैन बिसपथ समाज नैनवा
निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज नैनवा
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here