जिला बूंदी 23 अगस्त बुधवार को प्रातः 6:45 पर शांति वीर धर्मस्थल से पैदल यात्रियों का प्रस्थान हुआ जिनका काश पुरिया गेट पर समिति के मंत्री कमलेश सोगानी शैलेंद्र मारवाड़ा अध्यक्ष पदम जी जैनद्वारा स्वागत सत्कार किया गया गंभीर तीर्थ क्षेत्र पर 8:00 बजे नित्य नियम पूजन शांति धारा अभिषेक दोपहर 12:30 पर इंद्र प्रतिष्ठा पारसनाथ भगवान का मंडल विधान पूजन महा आरती आदि कार्यक्रम के पश्चात मोक्ष सप्तमी का अपार भक्तों द्वारा 1008 पारसनाथ भगवान का निर्माण लड्डू चढ़ाया जावेगा समिति के प्रचार मंत्री महावीर मेंसरावगी ने बताया इस समारोह में नैनवा उनियारा पलाई अलीगढ़ समिधी भक्तों ने भाग लिया सभी कार्य को प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र कुमार जी शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया प्रकाश जी बाबा निर्मल जैन पाटनी शैलेंद्र जैन महावीर सरावगी महिलाओं में चेतना पाटनी विमल जैन मुन्नीबाई ममता रोशन कमला जैन गुणमाला सरावगी आदि भक्तों ने गंभीरा पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया पैदल यात्रियों में 51 की संख्या में अधिक संख्या महिलाओं की रही समिति द्वारा आने वाले सभी भक्तों का स्वागत सत्कार सामूहिक भोज की व्यवस्था रखी गई आयोजक पारसनाथ दिगंबर जैन धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावगी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha