मोजमाबाद कस्बे में विराजमान आचार्य श्री आदित्य सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य विशाल ठोलिया परिवार के परिजनों द्वारा भक्तामर स्तोत्र महामंडल विधान की हुई पूजा अर्चना
फागी /मोजमाबाद
2 दिसम्बर
मोजमाबाद कस्बे में विराजमान आचार्य श्री आदित्य सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में आज पदमा देवी,पवन -अलका कोठारी,विशाल -हिमाद्री, अपूर्व -नेहा,भावित-श्रिया, श्रेयांसी,मलय, शरणम्, आदित्य,आदिति,ठोलिया परिवार मोजमाबाद निवासी हाल वासी जयपुर के परिवार जनों की अगुवाई में आज मोजमाबाद के आदिनाथ जिनालय में भक्तामर स्तोत्र महामंडल विधान की पूजा अर्चना हुई जिसमें 151 पूज्यार्थियों ने पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त विधान में भक्ति भाव से साज सज्जा के साथ 48 अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में हीरा पथ जैन समाज जयपुर के अध्यक्ष धनकुमार जैन, कीर्ति नगर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद जैन जयपुर, तथा डाक्टर महावीर बोहरा, प्रेमचंद पाटोदी, मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक बोहरा, नरेंद्र बाकलीवाल, रुपचंद बोहरा,अविनाश ठोलिया, राजेंद्र पाटोदी पवन पाटोदी, सुकुमार मोदी, रुप चंद मोदी, देवेन्द्र बाकलीवाल, सुकुमार बोहरा,उत्तम चोधरी, नवीन छाबड़ा, हरिशंकर सोगानी मोजमाबाद सहित भीलवाड़ा, मदनगंज किशनगढ़,दूदू,बगरू, मौजमाबाद, फागी, नारेड़ा, के श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान














