मंगल जैन ‘भारत साहित्य रत्न सम्मान 2023’ से सम्मानित
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी इंटाली द्वारा राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर पूरे देश भर से लेखन आमंत्रित कर एक दर्जन श्रेष्ठ पुस्तकों का संपादन व प्रकाशन कराया गया। जिसमें श्रेष्ठ लेखन करने वाले पचास लेखकों का राष्ट्रीय लेखन सम्मान समारोह 2023 आयोजित कर सम्मान किया गया। पेसिफिक कॉलेज उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में लक्ष्मीनारायण आमेटा ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’ राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज मंच राजसमंद, डॉ सुनील दुबे ‘पारिस्थितिकी वैज्ञानिक’ उदयपुर, अशोक बोहरा ‘प्रबंधक’ इजी प्लक्स पोलीमर्स प्रा.लि. उदयपुर, डॉ रमाकांत आमेटा सेवा निवृत्त ‘शिक्षा उपनिदेशक’, डॉ रक्षित आमेटा पेसिफिक कोलेज, एवं ललित नारायण आमेटा ‘निदेशक’ फॉस्टर संस्थान ने गांव कुण (उदयपुर) निवासी मंगल कुमार जैन ‘वरिष्ठ अध्यापक’ राउमावि गुपड़ी को पर्यावरण जागरूकता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, प्लास्टिक मुक्त भारत, राजस्थानी भाषा की मान्यता, वृक्षारोपण और मानवाधिकार हित सहित विभिन्न राष्ट्र हित के मुद्दों पर श्रेष्ठ लेखन कार्य करने पर स्मृति चिन्ह ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षक पुस्तक भेंट कर “डिजिटल ब्रांड एंबेसडर भारत साहित्य रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया। इस अवसर पर देश भर से सम्मान प्राप्त करने वाले लेखक, पर्यावरण प्रेमी व फॉस्टर सोसाइटी के सदस्य आदि उपस्थित थे।