जयपुर की नीरू छाबड़ा को सुमति धाम इंदौर में गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज की अंतिम दिव्य देशना लिखने पर आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने दिया शुभ आशीष दिया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
6 मई मंगलवार 2025
इंदौर सुमति धाम पट्टाचार्य महोत्सव के अवसर पर सभा मंडल में चावलों के 481 दानो पर अनोखी कृति जयपुर की नीरू छाबड़ा ने परम पूज्य राष्ट्रीय संत गणाचार्य 108 विराग सागर गुरुदेव के अंतिम उपदेश को अंकित किया इस कृति आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के कर कमलौ द्वारा संपन्न हुआ
महान तपोभूमि इंदौर में इस अवसर पर कलाकार नीरू छाबड़ा प्रदीप छाबड़ा प्रतीक गंगवाल अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए
मुनि 108 समत्व सागर महाराज ने आचार्य श्री के लिखे गए उपदेश की जानकारी
संघ के समस्त मुनियों ने इस अद्भुत कृति का अवलोकन किया आचार्य श्री ने नीरू छाबरा जयपुर के परिवार को अपना आशीष प्रदान किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha