महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल के सत्र 2025का 50वा एपिसोड भजन गायिका दिशी जैन की स्वर लहरियों के साथ मनाया

0
3

महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल के सत्र 2025का 50वा एपिसोड भजन गायिका दिशी जैन की स्वर लहरियों के साथ मनाया……======………..
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल दोस्ती से सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने पर तथा इस सत्र 2025का 50 वा एपिसोड बांसवाड़ा की टीवी फेम एंकर तथा सुर विद्या विनर भजन गायिका दिशी जैन की सुरीली संगीत लहरियो के साथ मनाया गया। महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने आयोजन के प्रारंभ में विगत 49 एपिसोडस के माध्यम से तय सेवा यात्रा की जानकारियां दी। समारोह में दिशी जैन ने ईश वंदना से आयोजन का आगाज किया। कई भजनों की, गरबों ओर लावनियों की प्रस्तुति के बाद दर्शकों की फरमाइश पर दिशी जैन ने दोस्ती पर भी कई नगमे प्रस्तुत किए। आयोजन मे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन, महासचिव वीर सोहनलाल वैद्य, अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन, इंटरनेशनल डायरेक्टर रतन फलोदिया, महेश कुमार मूंड, प्रदीप टोंग्या, संजय बेद, सुमेर सिंह कर्णावत, सुनीता जम्मार, उमा जैन, विजय राज जैन सहित 53वीर वीराओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here