महावीर इंटरनेशनल गोल्डन जुबली स्वर्ण रथ यात्रा: एक सिंहावलोकन.

0
3

महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद जिले से प्रारंभ गोल्डन जुबली स्वर्ण जयंती रथ यात्रा डूंगरपुर बांसवाड़ा, खेरवाड़ा, उदयपुर होते हुए आज 20मई को धूम धाम के साथ फतहसागर पर संपन्न हुई। रीजन 4के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़ के मुख्य संयोजन में प्रारंभ ये रथ यात्रा संभाग के राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिलों के 39 महावीर इंटरनेशनल केंद्रों तक 5 दिनों में 1200किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की नाथद्वारा,आमेट, राजसमंद, डूंगरपुर, कनबा, सागवाड़ा, खेरवाड़ा, खोडन, गढ़ी परतापुर, डडूका, अरथूना, गांगड़तलाई, कुशलगढ़, बड़ौदिया, बागीदौरा, कलिंजरा, नौगामा, बांसवाड़ा, घाटोल, पीठ , दरीबा, कुंवारियां, फतेहनगर तथा तलवाड़ा स्थित 39वीर ओर वीरा केंद्रों तक पहुंच इस रथ ने सेवा की एक विशेष अलख जन जन में जगाई। इस रथ में संस्थान के पचास वर्षों के सेवा कार्यों की पूरी फिल्म द्वारा अतीत की यादों को ताज़ा किया गया। अब 5 ओर 6जुलाई 2025 को जयपुर के बिड़ला ऑडोटोरियम में समापन कार्यक्रम में गोल्डन जुबली सैल्यूट 25 में देश भर से आने वाले हजारों वीर वीराओ की उपस्थिति में बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उदयपुर रीजन 4के तीनों जोन्स से इस आयोजन मे 108वीर वीराए हिस्सा ले रहे हैं। स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का जलवा इतना प्रभावशाली था कि सदस्यों ने न भीषण गर्मी देखी न धूप जम के इसके प्रचार प्रसार में जुटे कुछ इस तरह जैसे महावीर इंटरनेशनल परिवार में कोई वैवाहिक आयोजन हो। रथ यात्रा की सफलता में वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, गवर्निग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, जोन कॉर्डिनेटर नयनेश जानी, पूर्व जोन सेक्रेटरी सुरेश चंद्र गांधी, निर्मल सिंघवी, विजय जैन,तिलकनंदिनी शाह, कल्पेश कोठारी, हीरालाल जैन, दिलीप दोसी, राजमल सोनी, सुंदरलाल पटेल, सुंदरलाल पंचाल, भुवनेश्वरी मालोंत, जयंतीलाल जैन, बसंत कांत शर्मा, प्रेरणा शाह, डॉ निधि जैन, कोमल भरड़ा, अजीत मुंगणिया, रामभरत चेजारा, डॉ महावीर जैन, मनोज जैन, संजय गांधी, कल्पना दोशी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य विनोद दोशी, रमणलाल डामोर, अनिल जैन तलवाड़ा, प्रकाश जैन, दिलीप दोसी अरथूना, अखिलेश जैन, नरेश मेहता, अंकित के शाह, नीलेश जैन पंकज जैन प्रवीण अग्रवाल व राजेश टेलर ने सक्रिय सहयोग दिया। बांसवाड़ा जिले में यात्रा संचालन पृथ्वीराज जैन ने किया आभार अजीत कोठिया डडूका ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here