महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा रा उ प्रा वि उदेला मे 111स्वेटर वितरित : बाल वाटिका का लोकार्पण

0
2

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा रा उ प्रा वि उदेला मे 111स्वेटर वितरित : बाल वाटिका का लोकार्पण………………….
महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा बच्चों के सुनहरे भविष्य प्रोजेक्ट के तहत रा उ प्रा वि उदेला (अरथूना) के 111छात्र छात्राओं को फरीदाबाद केंद्र के संरक्षक एवं वरिष्ट अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर महेंद्र कुमार जैन के सौजन्य से वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल ने की, मुख्य अतिथि सी बी ई ओ माया सैमसन, विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा जिला कॉर्डिनेटर सुंदरलाल पटेल,ए सी बी ई ओ मनोज कुमार जैन, सुरेश पाटीदार, केंद्र डडूका अध्यक्ष वीर रणजीत सिंह सोलंकी, सचिव वीर अशोक कुमार रावल, मनीष पाटीदार,प्रधानाध्यापक नरेश पाटीदार, मनीष पाटीदार तथा पी ई ई ओ मणिलाल ताबियार थे। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन नरेश पाटीदार ने दिया। माया सैमसन ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की ओर अजीत कोठिया तथा सुंदरलाल पटेल सहित डडूका केंद्र के सभी वीर साथियों का उदेला स्कूल के छात्र छात्राओं का स्वेटर वितरण कार्यक्रम हेतु चयन करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने विद्यालय में नवनिर्मित बाल वाटिका एवं सेल्फी प्वाइंट का फीता काट कर उदघाटन किया। सुरेश पाटीदार एवं मनोज जैन ने महावीर इंटरनेशनल से अरथूना ब्लॉक के विद्यालयों के विविध प्रोजेक्ट्स हेतु आर्थिक सहयोग करने का भी आह्वान किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सोशियल मीडिया के दुष्प्रभाव आधारित रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम संचालन लोकेश पटेल ने किया। आभार प्रधानाध्यापक नरेश पाटीदार ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here