मदनगंज किशनगढ़ निवासी मा.मौलिक जैन ने 95.4% अंक प्राप्त कर रोशन किया परिवार का नाम

0
154

मदनगंज किशनगढ़ की आदित्य मिल ऑफिसर कॉलोनी निवासी निर्मल पाटोदी व प्रेम पाटोदी के सुपोत्र एवं धीरज पाटोदी व विभा पाटोदी के सुपुत्र मौलिक पाटोदी ने 10th सीबीएसई में 95.4% अंक प्राप्त कर परिवार का एवं समाज का नाम रोशन किया है।इस खुशी पर समाज गौरव आरके मार्बल्स के अशोक पाटनी,मदनगंज किशनगढ़ मुनिसुव्रत नाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी, गुण सागर महाराज के संघपति विमल बड़जात्या,केलास पाटनी, महेंद्र पाटनी उरसेवा वाले, तथा जैन गजट के राजाबाबु गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने मा.मौलिक जैन सहित समस्त पाटोदी परिवार को मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here