कार्यक्रम में मूर्तिकार सर्वेश श्रीवास्तव सम्मानित, विजेता छात्रों का हुआ सम्मान
ललितपुर। लोक कलाविद डा.मधु श्रीवास्तव की स्मृति में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आर.ई.मिशन स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद ललितपुर के सुप्रसिद्ध चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे रहे एवं अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन ने की। कार्यक्रम में जनपद के 21 निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश बिरथरे ने कहा कि कला आत्म अभिव्यक्ति का माध्यम है। कल पूजा है कल साधना है कल के माध्यम से लोगों ने बड़े-बड़े मुकाम हांसिल किए हैं। कहा उन्होंने अपना जीवन कला के लिए समर्पित किया है। आज भी उनके द्वारा जनपद में कल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर झांसी से पधारे हुए कलाकारों मोइन अख्तर चित्रकार कला शिक्षक, विक्रांत झा चित्रकार तालबेहट, कुमारी रजनी वर्मा कल प्रवक्ता सैनिक स्कूल झांसी एवं दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सैनी, कार्यक्रम संयोजक धु्रव साहू, अजय श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, अक्षय अलया, आकाश मसीह, सर्वेश श्रीवास्तव मूर्तिकार ललितपुर, राजीव शुक्ला पत्रकार, आचार्यजी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गोल्डन रोज पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल नेहरू नगर, मां शारदा इंटर कॉलेज, प्रशांति विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल गांधीनगर, प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर, प्रशांति एजुकेशनल एकेडमी गोविंद नगर, एनपीएसडी एकेडमी नेहरू नगर, स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र, सरस्वती ज्ञान मंदिर बालिका इंटर कॉलेज आजादपुरा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, रोटरी पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, आर ई मिशन जूनियर हाई स्कूल, राम रतन विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल, सिद्धि सागर एकेडमी स्कूल, जय गुरुदेव प्ले स्कूल, जय गुरुदेव बाल विद्या मंदिर, मां शारदा जूनियर हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम आदि के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने किया।