*लायंस क्लब एलीट का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया*
नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
मुरैना (मनोज जैन नायक) लायंस क्लब एलीट के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और गरिमामयी समारोह का आयोजन स्थानीय अग्रवाल सेवा सदन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री राम निवास सिंह सिकरवार जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर इंस्टॉलेशन ऑफ़िसर के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनील गोयल जी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीज़न चेयरपर्सन लॉयन डॉ.रितु राठी जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी ।विशेष अतिथि के रूप में कैबिनेट ट्रेजरर लॉयन प्रशांत जैन एवं जॉन चेयरपर्सन लॉयन इंजीनियर नीता बांदिल उपस्थित रहे ।
नई कार्यकारिणी की शपथ समारोह के दौरान नई कार्यकारिणी के सदस्यों को उनके पदों की शपथ दिलाई गई। लॉयन भारती मोदी को क्लब का नवीन अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलायी गई , जबकि लॉयन ज्योति मोदी को सचिव और लॉयन मयूरी गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने अपने आगामी वर्ष के लिए योजनाबद्ध विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं।
नए सदस्यों का स्वागत
इस समारोह का एक और महत्वपूर्ण पहलू 17 नए सदस्यों का क्लब में स्वागत और उन्हें शपथ ग्रहण कराना रहा। नए सदस्यों के जुड़ने से क्लब की ऊर्जा और क्षमता में वृद्धि हुई, जिससे भविष्य में क्लब की गतिविधियों में और नयापन आने की उम्मीद जताई गई।
एकता और सामूहिकता का प्रदर्शन
समारोह में क्लब के सभी 46 सदस्यों ने एक जैसे परिधान (साड़ी )पहनकर एकता और सामूहिकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह दृश्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा और सभी उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया।
समारोह का समापन और आभार व्यक्त
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री अमित जैन और श्री रवि गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में सचिव ज्योति मोदी ने सभी अतिथियों, सदस्यों और आयोजन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, जिसके साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
लायंस क्लब एलीट ने इस आयोजन के माध्यम से समाज सेवा और परोपकार की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया, जिससे आने वाले समय में क्लब से और भी महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद की जा रही है।