एड. धर्मेंद्र जैन जिला संयोजक मनोनीत

0
21

जैन समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सागर में होगा

मुरैना (मनोज जैन नायक) धर्मायतनों व समाजहितों के संरक्षण, संवर्धन हेतु सागर में जैन समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 12 अक्टूबर को होने जा रहा है । सम्मेलन में सहयोग हेतु एडवोकेट धर्मेंद्र जैन को जिला मुरैना का संयोजक मनोनीत किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परमपूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आशीर्वाद एवम निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में धर्मायतनों व समाज के हितों के संरक्षण, संवर्धन हेतु जैन समाज मध्य प्रदेश के समस्त मंदिर जी, चैत्यालयों, गौशाला, सोशल ग्रुप, सेवा दल आदि धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के दायित्वान बंधुओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भाग्योदय तीर्थ परिसर, सागर में दोपहर 01 बजे से आयोजित है ।
उक्त सम्मेलन के अध्यक्ष राकेश जैन गोहिल, संयोजक प्रमोद जैन हिमांशु ने जिला मुरैना के लिए एडवोकेट धर्मेंद्र जैन को संयोजक मनोनीत किया है ।
समाज को संगठित करने के इस प्रयास में समस्त साधर्मी बंधुओं की दायित्वपूर्ण भूमिका अपेक्षित है । अनुरोध है कि सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हों ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here