कुण्डलपुर में श्री बड़े बाबा उच्चासन दिवस धूमधाम से मनाया गया

0
87

कुण्डलपुर दमोह । सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में श्री बड़े बाबा उच्चासन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दिन परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का स्वप्न साकार हुआ था । 17 जनवरी 2006 को पूज्य बड़े बाबा गगन विहार करते हुए पुराने मंदिर से नए मंदिर में उच्चासन पर विराजित हुए । हजारों हजार लोगों ने इस पावन दृश्य को देखा।
18 वर्ष पूर्ण होने पर इस अवसर पर उच्चासन दिवस पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, शांतिनाथ महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन , श्री आदिनाथ बड़े बाबा महामंडल विधान का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रथम कलश, शांति धारा ,रिद्धि कलश करने का सौभाग्य मनोज विनोद सीमा कमलाबाई विजय पवन परिवार दमोह, रवि खुशबू अमित अवनी गोधा परिवार जयपुर ,अनीता नितिन सुरभि निखिल जैन परिवार हैदराबाद, रमेश डाली अनुषा अंकुश जैन भेड़ा वाले परिवार दमोह को प्राप्त हुआ। दोपहर में मिष्ठान वितरण किया गया सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here