कुंडलपुर में 17 जनवरी को श्री बड़े बाबा उच्चासन दिवस मनाया जाएगा

0
92

कुण्डलपुर (दमोह) । सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में 17 जनवरी को श्री बड़े बाबा उच्चासन दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा । ज्ञात हो कि 18 वर्ष पूर्व 17 जनवरी सन 2006 में पूज्य बड़े बाबा नवनिर्माणाधीन बड़े बाबा मंदिर के उच्च आसन पर विराजमान हुए थे । इस अवसर पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ के साथ हजारों लोग इस अभूतपूर्व दृश्य के साक्षी बने थे।
कुण्डलपुर कमेटी के प्रचार मंत्री जयकुमार जलज हटा ने बताया कि 17 जनवरी 2024 को प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन होगा ।इस अवसर पर श्री बड़े बाबा महामंडल विधान का आयोजन होगा। दोपहर में मिष्ठान वितरण होगा। सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here