कुण्डलपुर । कुण्डलपुर कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को भोपाल में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से मुलाकात कर उन्हें अगले महीने कुंडलपुर में आयोजित आचार्य पद प्रतिष्ठा अनुष्ठान महामहोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल ने महोत्सव के संबंध में आवश्यक चर्चा भी की। प्रतिनिधिमंडल में कुंडलपुर कमेटी के महासचिव इंजी. आरके जैन, कुंडलपुर कमेटी प्रशासनिक समिति के संयोजक रवीन्द्र जैन पत्रकार, प्रभात सेठ एवं प्रभारी व भाजपा नेता सिध्दार्थ मलैया शामिल थे।
इस मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने भरोसा दिलाया कि कुंडलपुर महोत्सव के लिए राज्य शासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं। इसके लिए दमोह कलेक्टर सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha