कोटा शहर में पुण्योदय क्षेत्र दादाबाड़ी नसियां जी में धार्मिक संस्कारों का एक नया इतिहास रचा

0
3

कोटा शहर में पुण्योदय क्षेत्र दादाबाड़ी नसियां जी में धार्मिक संस्कारों का एक नया इतिहास रचा

सादगी की राह पर युवा उद्यमी का हुआ चक्रवर्ती विवाह

फागी संवाददाता

कोटा शहर के पुण्योदय क्षेत्र दादाबाड़ी नसियां जी में धार्मिक संस्कारों का एक नया इतिहास रचा गया, कार्यक्रम में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा और आशीर्वाद से पुण्योदय क्षेत्र में बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ भगवान के क्षेत्र के अध्यक्ष जम्बू सर्राफ -श्रीमती अर्चना दुगेरिया सर्राफ के लाडले सुपुत्र दिव्यांश जैन ने चक्रवर्ती विवाह के विधि विधान पूर्वक अपनी जीवन संगिनी मुस्कान जैन -सुपुत्री संगीता जैन के साथ परिणय बंधन को स्वीकार किया और पूर्व संध्या में एक शाम सुधा गुरु के नाम की भक्ति संध्या में भाव विभोर होकर देव ,शास्त्र ,गुरु का गुणगान किया। क्षेत्र के महामंत्री महेंद्र कासलीवाल ने बताया श्रीमती अर्चना दुगेरिया सर्राफ वर्तमान में सुधासागर छात्रावास की अध्यक्षा है जिसका पूरे भारतवर्ष में नाम है, उक्त छात्रावास का आप कुशलता पूर्वक संचालन कर रही है, कासलीवाल ने बताया कि उक्त विवाह की सम्पूर्ण मांगलिक क्रियाएं स्नातक सिंगर सौरभ सिद्धार्थ कोटा के द्वारा गुरु जी का आशीर्वाद लेकर सम्पन्न करवाई, उक्त अवसर पर सभी भक्तजन और शुभचिंतक परिवार जनों सहित सकल जैन समाज ने उपस्थित रहकर जम्बू सर्राफ – अर्चना सर्राफ के द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना की एवं दिव्यांश और मुस्कान को वर वधु के रूप में मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया। उक्त अवसर पर दुगेरिया परिवार ने पुण्योदय क्षेत्र एवं बसंत विहार मंदिर को दान देकर धर्म की ओर धार्मिक संस्कारों को पुनर्जीवित कर धर्म की प्रभावना बढाई जानकारी पर ज्ञात हुआ कि विवाह के उपरांत नवदम्पती वर-वधु ने तीन दिन सोनागिरी सिद्ध क्षेत्र, चांदखेड़ी,थूवोन जी की सानंद यात्रा करके धर्म लाभ प्राप्त किया उसके बाद वर- वधु को गृह प्रवेश कराया गया, उक्त खुशी में दुगेरिया परिवार ने जैन गजट परिवार को 1100/ रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जैन गजट परिवार दुगेरिया परिवार की भविष्य की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here