फागी संवाददाता – कोटा शहर में अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी में महिला कार्यकारिणी की सदस्याओं के द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव पर भगवान आदिनाथ के पिता राजा नाभि राय एवं माता मरूदेवी के द्वारा पालना झुलाया गया एवं भक्ति भाव से बधाइयां गायी गई, कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्या अर्चना रानी सर्राफ ने बताया कि जवाहर नगर ,महावीर नगर, तलवंडी, विज्ञान नगर, बसंत विहार, रामपुरा से महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्ति भाव से नृत्य करते हुए बधाईयां गाई गई.
भगवान आदिनाथ के जीवन चरित्र पर प्रश्न मंच का कार्यक्रम भी हुआ, इस अवसर पर अर्चना रानी सर्राफ, मधु शाह,कामिनी ,शालिनी, राजेश ,सुमित्रा, हेमलता, सुनीता, डॉक्टर संतोष, चक्रेश कोटिया, इंदिरा बरमुंडा, तथा कविता दुगेरिया, एवं दादाबाड़ी पाठशाला महिला सदस्य , सुधासागर बालिका छात्रावास की बालिकाएं, विघासागर पाठशाला के बच्चों सहित काफी संख्या में महिला सदस्याएं उपस्थित थीं, कार्यक्रम बाद जैन राजनीतिक चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा बरमुंडा के द्वारा सभी आगंतुकों को बधाईयां बांटी गई।
– राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान