जैन समाज के युवाओं को धर्म एवं समाज से जुड़ने का आह्वान

0
225

कोटा राजस्थान – शिक्षण के लिए संपूर्ण भारत में विख्यात दीक्षा की काशी कोटा में समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था का स्नेह मिलन समारोह पंडित आशाधर भवन पर खड़े गणेश जी चौराहा कोटा में हषोल्लास के वातावरण सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरेश हरसोरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। नगर अध्यक्ष शिखर सेठिया द्वारा बताया गया कि 165 वरिष्ठ जनों का सम्मान 75 बसंत पार करने के अवसर पर किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र ताथैडीया ने बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी की शपथ सकल समाज के अध्यक्ष विमल जैन द्वारा करवाई गई तथा प्रांतीय एवं नगर इकाई की शपथ केंद्रीय अध्यक्ष एन के जैन भीलवाड़ा द्वारा करवाई गई।

इस अवसर पर बोलते हुए सकल जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन ने कहा कि इस वर्ष महावीर जयंती महोत्सव श्वेतांबर दिगंबर दोनों का सामूहिक रूप से मनाने की योजना बनाई जा रही है जो समाज की एकता का प्रतीक होगी। सुरेश हरसौरा की समाज द्वारा नव संगठन को जो आशा विश्वास दिया गया है उसी अनुरूप कार्य करते हुए संपूर्ण समाज में एकता स्थापित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय अध्यक्ष एन के जैन भीलवाड़ा द्वारा युवाओं को आह्वान किया गया कि धर्म समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले जिससे जैन धर्म की प्रभावना होती रहे। जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष के एल जैन द्वारा बताया गया कि पंडित आ शाधर भवन पूर्णता की ओर है इसे शीघ्र ही समाज के उपयोग के लिए स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा शांति धारीवाल द्वारा लौकापण करवा कर समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे पूर्ण करने के लिए समाज से सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के माध्यम से हुआ। ध्वजारोहण करता समाजसेवी राजेंद्र हरसोरा रहे तथा रक्तदान शिविर का उद्घघाटन राजेश सेठिया आनंद डायग्नोस्टिक द्वारा फीता काटकर किया गया। चित्र अनावरण राजेश जैन मंगलम प्रॉपर्टी द्वारा किया गया तथा दीप प्रज्वलन लालचंद जी ठौरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ऋषभ जैन मौहिवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में अनिल जैन एवं अनीकृति जैन द्वारा मंगल गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल ठौरा अखिलेश खटोड़ एवं पूजा सेठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बूंदी प्रांत अध्यक्ष महावीर धनोपिया जि एम ए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश मडीया ने भी संबोधित किया तथा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का वीडियो क्लिपिंग उनके पार्षद पवन सुरलाया द्वारा सुनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नरेश सुरलाया नवीन दौराया अशोक जैन अरविंद ठौरा जिनेंद्र दुगैरीया लोकेश जैन मुकेश खटोड़ चेतन सरवाडीया महेश बरमुंडा महावीर बरमुडा राजेंद्र ठग एवं अशोक बागडीया द्वारा किया गया। उक्त समस्त जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा ने प्रधान की।

-पारस जैन पार्श्वमणि कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here