किट्टी पार्टियां छोड़कर की प्रभु की पूजा अर्चना

0
98

धर्म परायण नगरी टोंक शहर में बड़ा तख्ता जैन मंदिर में विगत 4 जुलाई से चल रहे64 रिद्धि विधान मंडल में प्रतिदिन 64 रिद्धि विधान मंडल की पूजा अर्चना बड़े भक्तिभाव से प्रतिदिन की जा रही है जिसमें आचार्य सुनील सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका 105 सूत्रमति माताजी ससंघ प्रतिदिन प्रवचन के माध्यम से श्रृदालुओं को लाभान्वित कर रही है समाज के प्रवक्ता पवन कंटान ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में सुहाग दशमी पर माताजी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भौतिकवाद को छोड़कर आध्यात्मिक की राह पकड़ना चाहिए सुगम दशमी पर्व के उपलक्ष में उन्होंने महिलाओं को विशेष रूप से बताया कि महिलाओं को धर्म से जुड़ना चाहिए, साधु की आहार एवं साधु की वयावर्ती में समय पर उपस्थित रहना चाहिए, हमें चका चोंध में किट्टी पार्टियां छोड़कर हमें अपनी सारा कार्य ईश्वर के प्रति समर्पित करना चाहिए, माताजी ने कहा कि विधान बहुत ही प्रवाहना पूर्वक हो रहा है एवम काफी लोग धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं एवं सभी को समय के अनुकूल इसमें धर्म का लाभ लेना चाहिए।समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि शनिवार को सुहाग दशमी पर्व पर 200 महिलाओं ने एक जैसी लहरिया साड़ी पहन कर विधान मंडल में पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया जिसका सौभाग्य रामावतार,हेमंत , मुकेश माधोपुरिया ने प्राप्त किया, इस मौके पर महिलाओं ने सुहाग दशमी पर्व पर उपवास करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना की कार्यक्रम में विधान संयोजक पारस सर्राफ ने विधान में नवदेवता, चौबीसों भगवान, सुहागदशमी व्रत पूजा की तथा पूजा अर्चना करके 100अर्घ्य समर्पित किए इस मौके पर गायक कलाकार आशीषसर्राफ, विनोद सर्राफ, नेहाआड़रा, अंतिम मोदी सुनीलसर्राफ की मधुर वाणी एवं भक्तिमय माहौल से इंद्र इंद्राणियों ने भक्ति नृत्य जमकर किया इस मौके पर समाज के रमेश गोटा, कमल आड़रा, रमेशकाला, नवीन छामुनिया, मुकेश बोरदा, पप्पू नमक, नरेंद्र दाखिया, सुरेश मोदी आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here