कार्यक्रम में 1008 कलशों से हुआ महामस्तकाभिषेक

0
208

फागी कस्बे के मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि सुव्रतनाथ महिला मंडल की अगुवाई में मुनि सुव्रतनाथ नाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक मनाया गया जोर सोर से

फागी संवाददाता – फागी कस्बे के मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन नया मन्दिर, फागी में आज मुनिसुव्रतनाथ महिला मंडल की अगुवाई में मुनि सुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव जोर सोर से मनाया गया जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में पूर्व संध्या पर केवल ज्ञान, गोद भराई एवं सोलह स्वप्न कि क्रियाएं हुई तथा 48 दीपकों से भक्तामर पाठ का आयोजन रखा गया साथ ही सुरेश डेठानी -संगीता डेठानी भगवान के माता बने,इसी कड़ी में आज प्रातः अशोक कुमार-श्रीमती कान्ता कासलीवाल ,संतोष कुमार ,राहुल जैन, कासलीवाल वकील परिवार जयपुर ने बोलियों के माध्यम से पांडूशिला पर श्री जी का 1008 कलशों से शान्ति धारा एवं महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया, कार्यक्रम में राजेंद्र मोदी- श्रीमती आशा मोदी परिवार ने बोलियों के माध्यम से (सौधर्म इंद्र )सच्चीइंद्राणी बनने का सोभाग्य प्राप्त किया, कार्यक्रम में बोलियों के माध्यम से ही श्रीमती विशु बजाज धर्मपत्नी- प्रकाश बजाज ने (धनपति कुबेर) धन श्री बनने का सोभाग्य प्राप्त किया तथा बोलियों के माध्यम से प्रदीप -श्रीमती मेनका, अंशु, निकिता, केहुल चौधरी परिवार ने श्रीजी का पालना झूलाने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारिणी दीपा दीदी के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा मुनि सुव्रतनाथ महिला मंडल के द्वारा मुनिसुव्रतनाथ महामंडल विधान की पूजा की गई जिस पर 124 अर्घ्य समर्पित किए गए।

कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध नारायण लाल सिंघल,मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक – कांता कासलीवाल , संतोष कासलीवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा,सोभाग मल सिंघल,हरक चंद झंडा, रमेश बजाज, राजाबाबु गोधा, महावीर मोदी, राजेंद्र मोदी,पवन कागला, कमलेश झंडा, कमलेश चौधरी, सुशील कासलीवाल ,जीतू कासलीवाल, ललित मांदी, जम्मू बजाज, सुनिल मोदी, दिनेश चौधरी,सुविधि कडीला,त्रिलोक पीपलू तथा महिला मंडल की मुन्ना कासलीवाल, मुन्ना डेठानी , शोभा झंडा ,सुनीता मोदी , सुशीला झंडा,आशा मोदी तथा टीना मोदी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here