कार्तिक सुदी एकम से जैन धर्मावलंम्बियों के नववर्ष वीर निर्वाण सम्वत 2550 का हुआ शुभारंभ

0
143

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चौरु, नारेड़ा, मंडावरी,मेहंदवास, निमेडा एवं लदाना सहित फागी कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर, मुनिसुव्रतनाथ मंदिर ,त्रिमूर्ति जैन मंदिर , पार्श्वनाथ मंदिर,चंद्रप्रभु नसिया तथा चंद्रपुरी मंदिर सहित सभी जिनालयों मे प्रातः श्रीजी का अभिषेक महा शांति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा की गई तथा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाणोंत्सव भक्ति भाव के साथ सामूहिक रूप से जयकारों के साथ मनाया गया ‌, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा अवगत कराया की इस मौके पर संपूर्ण देश सहित बिहार के पावापुर मैं राष्ट्रीय स्तर तथा दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इसी कड़ी में फागी कस्बे के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में रतनलाल , राजेंद्र कुमार ,लोकेश कुमार, अनिल कुमार,अमन कुमार नला वाले परिवार जनों की तरफ से बोली के माध्यम से मुख्य वेदी पर 25 किलो का 2550 वां महावीर निर्वाण मोक्ष का श्री जी के समक्ष लाडू चढ़ाने का सोभाग्य प्राप्त किया,वासु पूज्य भगवान की वेदी पर रामावतार, अनिल कुमार, गणेश कुमार, मुकेश कुमार विनोद कुमार कठमाणा वाले परिवार जनों ने बोली के माध्यम से लाडू चढ़ाने का सोभाग्य प्राप्त किया तथा नेमिनाथ भगवान की वेदी पर महावीर प्रसाद, धर्मचंद ,विनोद कुमार, पारसकुमार, दीपक कुमार मोदी फागी वाले परिवार जनों की तरफ से बोली के माध्यम से लाडू चढ़ाया गया। इसी कड़ी सारे समाज ने निर्वाण कांड भाषा का वाचन करते हुए सामूहिक रूप से जयकारों के साथ श्री जी के समक्ष लाडू चढ़ाकर सुख, समृद्धि, और शांति की कामना की। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा तथा विरेन्द्र डोषी ने जैन समाज के नव वर्ष वीर निर्वाण सम्वत 2550 के शुभारंभ होने पर सारे समाज को शुभकामनाएं प्रेषित कर सुख समृद्धि की कामना की, कार्यक्रम में समाजसेवी सोहनलाल झंडा एवं कैलाश कलवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को घर घर तक पहुंचाने की मुहिम भारत सरकार द्वारा माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निर्वाण महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है यह अभियान 13 नवंबर से शुरू होकर एक वर्ष के लिए भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को समर्पित रहेगा तथा जियो और जीने दो जैसे उनके मानव कल्याण के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। निर्वाण महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के इस निर्णय के लिए सारे जैन समाज ने केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार जताया है।उक्त अवसर पर समाज के वयोवृद्व कपूर चंद जैन मांदी, पूर्व सरपंच ताराचंद जैन,मोहनलाल झंडा, प्यार चंद पीपलू,कैलाश कलवाड़ा ,सोहनलाल झंडा, प्रेमचंद भंवसा,रामस्वरूप जैन मंडावरा, रामस्वरूप मोदी,चम्पालाल जैन,केलास पंसारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद बावड़ी, केलास कासलीवाल,सुरेश सांघी, नेमीचंद कागला, सुरेश मांदी,पं.संतोष बजाज,केलास कडीला, सौभागमल सिंघल, भागचंद कासलीवाल, महेंद्र कासलीवाल,नवरत्न मल मंडावरा,रतन नला,हरकचंद झंडा, रमेश बजाज,हरकचंद पीपलू, शिखर मोदी, विरेन्द्र डोषी, सत्येंद्र झंडा,सुनील गंगवाल,सुरेश डेठानी,टीकम गिंदोडी, राजेंद्र कलवाडा,रमेश बावड़ी, एडवोकेट रवि जैन, राजेश छाबड़ा,बाबूलाल पहाड़िया, पवन गंगवाल, शांति लाल धमाणा, शांति लाल सेठी,महेंद्र बावड़ी,पारस नला, विमल कलवाडा, अनिल कठमाना,सुरेंद्र बावड़ी, सुरेंद्र पंसारी,विनोद कलवाडा, ओमप्रकाश कासलीवाल, राजेंद्र मोदी,महावीर मोदी, महावीर बजाज,पदम बजाज, पवन कागला, शिखर गंगवाल,मुकेश गिंदोडी,पारस मोदी, विनोद मोदी,मितेश तय लदाना, मनीष गोधा,कमलेश चौधरी, कमलेश सिंघल, कमलेश झंडा,बन्टी पहाड़िया,त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here