जोबनेर में प्रसिद्ध समाजसेवी अजय बड़जात्या मुनि प्रबंध समिति के बने अध्यक्ष

0
162

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी जोबनेर में प्रसिद्ध समाजसेवी अजय कुमार बडजात्या को दिनाँक 23.05.2023 को श्री दिगम्बर जैन समाज की मीटिंग में समाज के प्रति सराहनीय सेवाओं को देखते हुए सर्वसम्मति से मुनि प्रबंध समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है कार्यक्रम में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि पूर्व अध्यक्ष सोनू जी छाबड़ा व पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद जी मीठा जी जैन ने श्री बडजात्या को तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया उक्त मीटिंग में मोंटू ठोलिया ,माणक सेठी, अंकेश. ठोलिया, आशीष पाटनी ,आशीष ठोलिया, सुशील बड़जात्या , पंकज ठोलिया, दिनेश बड़जात्या, सौरभ बड़जात्या, महेंद्र गंगवाल, विनोद (गांधी) बड़जात्या ,मदन बड़जात्या , आयुष गंगवाल ,अभिषेक सेठी,अभिषेक छाबड़ा, श्रैयांस बड़जात्या सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थेl
इस अवसर पर अग्रवाल समाज, व्यापार मंडल, नगर कॉंग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी, , कुमावत समाज के अध्यक्षों एवं ज्वाला माताजी के प्रधान पुजारी श्री बनवारी व्यास ने माला और चुनरी पहना कर स्वागत किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here